Pro Kabaddi League 2019: आज से प्लेऑफ मुकाबले शुरू, यूपी योद्धा और बेंगलुरु बुल्स के बीच पहला एलिमिनेटर मैच
Pro Kabaddi League 2019: आज प्लेऑफ का पहला एलिमिनेटर मैच यूपी योद्धा और बेंगलुरु बुल्स के बीच खेला जाएगा.
Pro Kabaddi League 2019: प्रो कबड्डी लीग सीजन सात में आज से प्लेऑफ के मुकाबले शुरू हो रहे हैं. आज पहला एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा. इस मैच में यूपी योद्धा का सामना खिताब बचाने उतरी बेंगलुरु बुल्स से होगा. लीग मैचों के बाद जहां यूपी योद्धा की टीम 22 मैचों में 13 जीतकर 72 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही तो वहीं बेंगलुरु का टीम 11 मैच में जीतकर 64 अंकों के साथ छठे स्थान पर है.
बेंगुलुरु की टीम इस सीजन में टॉप रेडर्स की टीम रही है. बुल्स ने हर मैच में औसतन 22 रेड किए हैं. इस लिहाज से वह दूसरी सबसे बेहतरीन रेड करने वाली टीम है. हालांकि बेंगलुरु बुल्स की तरफ से पवन सहरावत सबसे सफल रेडर्स रहे हैं. उन्होंने इस सीजन में 74 रेड अंक हासिल किए हैं. वहीं यूपी योद्धा की टीम के स्टार खिलाड़ी नीतेश कुमार रहे जिन्होंने 11 मैचों में 47 टैकल प्वाइंट्स हासिल किए हैं, जो इस सीजन में किसी भी खिलाड़ी का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है.
दोनों टीमों के मजबूत पक्ष की बात करें तो यूपी योद्धा की टीम कि डिफेंडिंग काफी स्ट्रांग है. सुमित और नितेश टीम के डिफेंस को मजबूती दे रहे हैं. दोनों साल 2019 के बेस्ट पांच डिफेंडिंग प्लेयर्स में से हैं. हालांकि जब बात हम रेडिंग प्वाइंट्स की करते हैं तो यूपी की टीम प्लेऑफ में क्वलीफाई करने वाली सभी टीमों से सबसे खराब प्रदर्शन के साथ पहुंची है. उनका रेड स्ट्राइक रेट 43 का है. वहीं बेंगलुरु बुल्स की रेडिंग उनकी सबसे बड़ी काबिलियत है. पहन सहरावत के जितनी औसत किसी की भी नहीं है. वह उन दो टॉप रेडर्स में हैं जिन्होंने 300 प्लस रेड प्वाइंट्स हासिल किए हैं. ऐसे में आज का मुकाबला बेंगलुरु बुल्स के रेडिंग बनाम यूपी योद्धा का डिफेंस का होगा.
यह भी देखें