Pro Kabaddi League 2019: फाइनल मुकाबले में बंगाल वॉरियर्स से भिड़ेगी दिल्ली की टीम
दूसरे सेमिफाइनल मैच में बंगाल वॉरियर्स ने यू मुंबा को 37-35 से हराया. इस मैच को जीतने के बाद बंगाल वॉरियर्स की टीम फाइनल में पहुंच गई है.
अहमदाबादः नवीन कुमार के शानदार प्रदर्शन से दबंग दिल्ली ने बुधवार को पिछले चैंपियन बेंगलुरु बुल्स को 44-38 से हराकर पहली बार पेशेवर कबड्डी लीग के फाइनल में जगह बनाई. दिल्ली की टीम ने शानदार आलराउंड प्रदर्शन किया. टीम की ओर से नवीन ने 15 रेड अंक बनाए जबकि अनिल कुमार ने चार टैकल अंक जुटाए. दिल्ली की टीम ने अच्छी शुरुआत की और मिड तक 26-18 से आगे थी. दूसरे हाफ में बेंगलुरु की टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया लेकिन हार से नहीं बच सकी.
दबंग दिल्ली की टीम ने पहली बार पीकेएल फाइनल में जगह बनाई है. दिल्ली की टीम दूसरे मैच के विजेता बंगाल वॉरियर्स से 19 अक्टूबर को अहमदाबाद के ग्राउंड में भिड़ेगी. इस मैच में जीतने वाली टीम प्रो कबड्डी लीग की विजेता बनेगी.
दूसरे सेमिफाइनल मैच में बंगाल वॉरियर्स ने यू मुंबा को 37-35 से हराया. इस मैच को जीतने के बाद बंगाल वॉरियर्स की टीम फाइनल में पहुंच गई है.
लॉर्ड्स की बालकनी में टी-शर्ट लहराने वाले ‘दादा’ BCCI में क्या-क्या बदल देंगे?
Dhoni ने शेयर किए T20 World Cup 2007 की जीत के कुछ यादगार लम्हें