Pro Kabaddi League 2019: गुजरात फोर्च्यूनजाइंट्स ने सोमवार को प्रो कबड्डी लीग के सातवें सत्र के मैच में तेलुगू टाइटन्स को 48-38 से शिकस्त दी. गुजरात की टीम के लिए सोनू ने 17 रेड अंक (पीकेएल इतिहास में गुजरात का सर्वश्रेष्ठ रेड प्रदर्शन) हासिल किए जिससे छठे सत्र की उप विजेता टीम ने अपना अभियान सकारात्मक तरीके से समाप्त किया.


हालांकि दोनों टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो गयी हैं, लेकिन दोनों टीमों ने बेहतरीन जज्बा दिखाया और तेलुगू टाइटन्स ने पहले हाफ तक 21-13 से बढ़त बनायी हुई थी, लेकिन सोनू के प्रदर्शन से गुजरात ने जीत हासिल की. वहीं दूसरे मैच में कल तमिल थलाइवाज ने जयपुर पिंक पैंथर्स को हरा दिया.



तमिल थलाइवाज की टीम पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है. हालांकि जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए भी अब उम्मीद खत्म सी हो गई है. उसने 22 मैचों में 9 मैच जीते हैं और इस वक्त प्वाइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर है. यहां ये बता दें कि प्वाइंट्स टेबल में टॉप सिक्स टीमें ही प्लेऑफ की दौर में क्वालीफाई करेगी.


बढ़ी ताकत और नए जोश के साथ आज वायुसेना मना रही 87वीं सालगिरह, परेड में पहली बार महिला ब्रिगेड होगी शामिल


कानून व्यवस्था ठीक होने पर जम्मू कश्मीर को दिया जाएगा पूर्ण राज्य का दर्जा- अमित शाह