Pro Kabaddi League 2019: शुक्रवार को पंचकूला के ताऊ देवी लाल स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेले गए प्रो कबड्डी सीज़न के मैच नंबर 121 में हरियाणा स्टीलर्स ने तेलुगू टाइटंस को 52-32 से शिकस्त दी. इसके साथ ही हरियाणा लेग की समाप्ति हो गई और मेज़बान टीम ने जीत के साथ यहां से विदाई ली. इस जीत के हीरो रहे विकास कंडोला (13 रेड प्वाइंट्स) जिन्होंने सीज़न-7 का अपना 10वां सुपर-10 किया जबकि रवि कुमार (7 टैकल प्वाइंट्स) ने भी अपना हाई फ़ाइव पूरा किया. तेलुगू की ओर से सिद्धार्थ देसाई (12 रेड प्वाइंट्स) ने सुपर-10 तो ज़रूर लिया लेकिन अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे.


पहले हाफ़ में ही मेज़बान हरियाणा ने क़रीब क़रीब साफ़ कर दिया था अपने घर में खेल रहे इस आख़िरी मुक़ाबले में जीत के साथ विदाई लेना है. रेडिंग से लेकर डिफ़ेंस हर विभाग में हरियाणा के स्टीलर्स प्वाइंट्स चुराते जा रहे थे. विकास कंडोला पूरे रंग में थे और हाफ़ टाइम तक उन्होंने 9 रेड प्वाइंट्स ले लिया था। रवि कुमार ने भी 3 टैकल प्वाइंट्स पहले हाफ़ में ही ले लिए थे, नतीजा ये हुआ कि हाफ़ टाइम तक हरियाणा 30-12 की बडी बढ़त ले चुके थे. दूसरे हाफ़ में भी हरियाणा ने इसी हुंकार को जारी रखा और उड़न कंडोला पर सवार ये टीम रफ़्तार से जीत की ओर बढ़ रही थी.


हालांकि तेलुगू टाइटंस के स्टार रेडर सिद्धार्थ देसाई ने भी अपना सुपर-10 लेते हुए तेलुगू को मैच में बनाए रखने की कोशिश ज़रूर कर रहे थे. लेकिन विकास कंडोला के 10वें सुपर-10 और रवि कुमार के हाई फ़ाइव ने हरियाणा को बड़ी जीत की ओर ले जा चुके थे। इस दौरान विकास कंडोला ने अपने करियर में 400 रेड प्वाइंट्स भी पूरे कर लिए थे. अब बस ऐसा लग रहा था कि औपचारिकता ही बाक़ी है. हुआ भी ठीक वैसा ही जैसे मैच ख़त्म होने का व्हिसल बजा, हरियाणा मे तेलुगू को शिकस्त देते हुए होमलेग से विजयी विदाई ली.


वीवो प्रो कबड्डी इतिहास में हरियाणा स्टीलर्स की तेलुगू टाइटंस पर ये 5 मैचों में सिर्फ़ दूसरी जीत है, और इस सीज़न में पहली जीत. इस जीत के बाद हरियाणा के 70 अंक हो गए हैं और तीसरे नंबर पर वह क़ायम हैं. जबकि तेलुगू टाइटन्स भी 11वें पायदाप पर बरक़रार हैं.


इसी के साथ हरियाणा लेग की समाप्ति हो गई और अब शनिवार यानी 5 अक्टूबर से यूपी योद्धा के होम लेग की शुरुआत होगी, जो ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉमप्लेक्स में खेला जाएगा. पहले दिन दो मुक़ाबले खेले जाएंगे जहां पहले मैच में यूपी योद्धा और दबंग दिल्ली की टक्कर होगी तो दूसरे मैच में गुजरात फ़ॉर्च्यूनजाएंट्स का सामना पटना पायरेट्स से होगा.


जयपुर पिंक पैंथर्स ने बेंगलुरु बुल्स को 41-34 से दी शिकस्त


शुक्रवार को पंचकूला के ताऊ देवी लाल स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेले गए प्रो कबड्डी सीज़न के मैच नंबर 120 में जयपुर पिंक पैंथर्स ने बेंगलुरु बुल्स को 41-34 से हराते हुए प्ले-ऑफ़्स में जाने की अपनी उम्मीदों को ज़िंदा रखा है. जयपुर के लिए इस मैच में दीपक हुडा नहीं खेल रहे थे लेकिन दूसरे दीपक यानी दीपक नरवाल ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सुपर-10 के साथ 16 रेड प्वाइंट्स लिए जबकि विशाल ने हाई फ़ाइव पूरा किया. बेंगलुरु की ओर से एक बार फिर पवन सहरावत ने सुपर-10 करते हुए 14 रेड प्वाइंट्स लिए लेकिन अपनी टीम को जीत न दिला पाए.


बड़ी खबरें: बीजेपी-शिवसेना के बीच हुआ सीटों का बंटवारा, RBI ने घटाए रेपो रेट


बिहार बाढ़ पीड़ितों की आप भी कर सकते हैं मदद, बनिए ABP न्यूज़ की इस मुहिम का हिस्सा