जयपुर: प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन के 100वें मैच में शनिवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में जयपुर पिंक पैंथर्स और गुजरात फॉर्च्यूनजाएंटस के बीच खेला गया मुकाबला 28-28 से टाई रहा. प्रो कबड्डी के इतिहास में जयपुर और गुजरात के बीच यह पहला टाई मुकाबला है.


इस मैच में जयपुर के डिफेंडर विशाल ने हाई फाइव करते हुए नौ टैकल प्वाइंट्स लिए तो दीपक हुडा ने चार अंक हासिल किया. गुजरात की ओर से सचिन को पांच रेड प्वाइंट्स मिले और परवेश भैंसवाल ने हाई फाइव किया.


पहले हाफ में जयपुर की टीम 15-10 से आगे थी. दूसरे हाफ में दोनों टीमें 32वें मिनट तक 21-21 से बराबरी पर थी. आखिरी चार मिनटों में मुकाबला काफी रोमांचक रहा और यह कहना मुश्किल था कि नतीजा किसके पक्ष में जाएगा. आखिरी सेकेंडों में जयपुर एक अंक से आगे थी, लेकिन गुजरात ने फिर से एक अंक लेकर मैच 28-28 से टाई करा दिया.


Assembly Election 2019 Opinion Poll: महाराष्ट्र, हरियाणा में जबरदस्त जीत के साथ सत्ता में लौटेगी बीजेपी, पानी और बेरोजगारी है चुनावी मुद्दा


ह्यूस्टन पहुंचे पीएम मोदी, कल 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम को करेंगे संबोधित, ट्रम्प भी रहेंगे मौजूद

एनआरसी पर बोले अमित शाह- सरकार का मकसद अल्पसंख्यकों को परेशान करना नही