Pro Kabaddi League 2019: प्रो कबड्डी लीग में आज जयपुर पिंक पैंथर्स और पटना पाइरेट्स के बीच पहला मैच खेला जाएगा. वहीं आज का दूसरा मैच बंगाल वारियर्स और बेंगलुरु बुल्स के बीच होगा. दोनों मैच कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में खेला जाएगा.
इस वक्त प्वाइंट्स टेबल में जयपुर पिकं पैंथर्स की टीम सातवें स्थान पर है. जयपुर की टीम ने अब तक 14 मैच खेले हैं और इन 14 मैचों में वह सात में जीती है. वहीं छह मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है. उसका एक मैच टाई रहा है और जयपुर के अभी 41 अंक हैं.
वहीं तीन बार खिताब अपने नाम कर चुकी पटना पाइरेट्स की टीम के लिए यह सीजन किसी भी लिहाज से याद रखने लायक नहीं है. पटना प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे 12वें स्थान पर है. पटना ने अब तक 14 मैच खेले हैं और उसने केवल 4 मैचों में जीत दर्ज की है. पटना को 10 मैचों में हार मिली है. पटना पाइरेट्स के फिलहाल 25 अंक हैं.
आज के दूसरे मैच की बात करें तो बंगाल वारियर्स प्लेऑफ में क्वालीफाई कर चुकी है. उसके 15 मैचों में 53 अंक हैं. बंगाल ने आठ मैचों में जीत दर्ज की है. बंगाल को चार मैचों में हार मिली है जबकि तीन मैच टाई हुआ है. बेंगलुरु बुल्स की स्थिति भी प्वाइंट्स टेबल में अच्छी है. बेंगलुरु बुल्स ने 15 मैचों में 9 में जीत दर्ज की है और उसके 48 अंक हैं. बेंगलुरु बुल्स प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान है.
बता दें कि प्रो कबड्डी लीग अब अपने आखिरी दौर में हैं और प्लेऑफ में खेलने वाली टीमों को लेकर तस्वीर लगभग साफ है. प्वाइंट्स टेबल में जो भी टीम टॉप छह नंबर में रहेगी वलह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेगी. इस वक्त दबंग दिल्ली, बंगाल वारियर्स, हरियाणा स्टीलर्स, बेंगलुरु बुल्स, यू मुंबा और यूपी योद्धा टॉप सिक्स टीम है.
यह भी देखें