नई दिल्लीः प्रो कबड्डी लीग के 7वें सीजन का आगाज होने में महज 4 दिनों का समय बचा है. ऐसे में सभी टीम के कप्तान से लेकर खिलाड़ी तक जी तोड़ प्रैक्टिस में जुटे हुए हैं. सभी खिलाड़ी इस कोशिश में जुटे हुए हैं कि टीम को फाइनल तक पहुंचाकर कप पर कब्जा जमा सकें. टीमों के कोच भी खिलाड़ियों के साथ पसीना बहा रहे हैं.


टॉप 3 ऑलराउंडर


इस सीजन में जिन ऑल राउंडर खिलाड़ियों पर मुख्य रुप से लोगों की नजर है उनमें से दीपक निवास हुड्डा हैं. वह छठे सीजन में 208 अंक पाकर वह पहले नंबर पर थे. हुड्डा जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाड़ी हैं.


पिछले सीजन में दूसरे नंबर पर मिराज शेख 97 अंकों के साथ हैं. मिराज शेख दबंग दिल्ली टीम से खेल रहे हैं. तो वहीं तीसरे नंबर पर रान सिंह हैं. रान सिंह के पास कुल 71 प्वाइंट हैं. वह तमिल तलैवास टीम के खिलाड़ी हैं.


टॉप 3 रेडर


प्रो कबड्डी के 7वें सीजन में मुख्य तौर पर जिन टॉप रेडर खिलाड़ियों पर नजर है उनमें से पहले नंबर पर बेंगलूरू बुल के पवन कुमार सेहरावत है. 271 प्वाइंट के साथ वह पिछले टूर्नामेंट में टॉप रेडर रहे थे. वहीं 233 अंकों के साथ पटना पाइरेट्स के खिलाड़ी प्रदीप नरवाल बने हुए हैं. 218 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर तेलगू टाइटन्स के खिलाड़ी सिद्धार्थ देसाई हैं.


टॉप 3 डिफेंडर


अगर बात करें टॉप डिफेंडर की तो छठे सीजन में 100 अंक अर्जित कर नीतेश कुमार टॉप पर बने हुए हैं. नीतेश यूपी योद्धा टीम के खिलाड़ी है. टॉप डिफेंडर में दूसरे नंबर पर प्रवेश भैंसवाल 84 अंको के साथ बने हुए हैं. वहीं फैसल अलतराचरी 83 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर बने हुए हैं.


बता दें कि सातवें सीजन की शुरुआत 20 जुलाई से हैदराबाद से होगी और टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 19 अक्टूबर 2019 को खेला जाएगा. इस सीजन राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिसमें सभी टीमें एक-दूसरे के खिलाफ दो-दो बार खेलेंगी.


Pro Kabaddi League 2019: तीन बार के चैम्पियन पटना पाइरेट्स के कप्तान बोले- इस बार खुद को साबित करने का वक्त है


बिहार: बाढ़ की मार झेल रहे सुपौल में उठा विशाल बवंडर, लोगों में फैली दहशत, देखिए वीडियो