कोलकाता: रिकार्ड तोड़ने वाले संदीप नरवाल के शानदार प्रदर्शन के दम पर पटना पाइरेट्स ने जयपुर पिंक पैंथर्स को प्रो कबड्डी लीग के मैच में 36-33 से हराया. तमिल थलाइवाज पर बड़ी जीत दर्ज करने के बाद तीन बार के चैम्पियन पटना ने लगातार दूसरी जीत दर्ज करके 12 टीमों की अंकतालिका में नौवां स्थान हासिल कर लिया. इसके साथ ही उसकी प्लेआफ की उम्मीदें बरकरार हैं.


पटना के अब 30 अंक हैं जबकि जयपुर 42 अंक लेकर शीर्ष छह में बना हुआ है. नरवाल ने 14 रेड अंक बनाये जबकि जांग कुन ली ने आठ अंक जोड़े.



बता दें कि पटना पाइरेट्स की टीम इस वक्त प्वाइंट्स टेबल में नौवें स्थान पर 30 अंकों के साथ है. उसने पांच मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि पटना को 10 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. बता दें कि पटना पाइरेट्स सबसे ज्यादा तीन बार प्रो कबड्डी लीग का खिताब जीत चुकी है. हालांकि इस सीजन में उसका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा.


बता दें कि प्रो कबड्डी लीग अब अपने आखिरी दौर में हैं और प्लेऑफ में खेलने वाली टीमों को लेकर तस्वीर लगभग साफ है. प्वाइंट्स टेबल में जो भी टीम टॉप छह नंबर में रहेगी वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेगी. इस वक्त दबंग दिल्ली, बंगाल वारियर्स, हरियाणा स्टीलर्स, बेंगलुरु बुल्स, यू मुंबा और जयपुर पिंक पैथर्स टॉप सिक्स टीम है.


यह भी देखें