पुणे: प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सीजन-7 में आज दो मुकाबले खेले गए. पहले मुकाबले में दबंग दिल्ली ने गुजरात फार्च्यून जाइंट्स को पटखनी दी. तो वहीं दूसरे मुकाबले में प्रदीप नारवाल के शानदार प्रदर्शन से तीन बार के चैंपियन पटना पाइरेट्स ने पुणेरी पल्टन को 55-33 से हराया. नारवाल ने एक बार फिर सुपर 10 के साथ 18 रेड अंक जुटाए जिससे पटना की टीम लगातार तीसरी जीत दर्ज करने में सफल रही.


पटना के नीरज कुमार ने भी मनजीत छिल्लर के रिकार्ड की बराबरी करते हुए 11 टैकल अंक हासिल किए. इस जीत से पटना पाइरेट्स की टीम अंक तालिका में आठवें स्थान पर पहुंच गई है.


दबंग दिल्ली ने गुजरात फार्च्यूनजाइंट्स को हराया
शानदार लय में चल रहे नवीन कुमार (12 अंक) के लगातार 13वें सुपर टेन के दम पर दबंग दिल्ली ने गुजरात फार्च्यून जाइंट्स को 34-30 से हराकर शीर्ष पर अपनी स्थिति और मजबूत की.


मैच के पहले हाफ में दिल्ली का दबदबा रहा और टीम 11 अंक (20-9) से आगे थी लेकिन मध्यांतर के बाद गुजरात ने दमदार वापसी की. रोहित गुलिया ने गुजरात के लिए 13 अंक बनाये लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके.


इस जीत के बाद अंक तालिका में शीर्ष पर काबिज दिल्ली के नाम 15 मैचों में 64 अंक है जबकि गुजरात की टीम के 16 मैचों में 35 अंक है.