Pro Kabaddi League 2019: प्रो कबड्डी लीग के अब तक के छह सीजन में सबसे ज्यादा पॉपुलर कोई टीम रही है तो पह पटना पाइरेट्स हैं. पटना ने तीन बार प्रो कबड्डी लीग का खिताब जीता है. प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में पटना की टीम सबसे कामयाब टीम है. पहली बार सीजन तीन में यू मुंबा को फाइनल में 31-28 से हराकर पटना ने किताब जीता था. इसके बाद सीजन चार में जयपुर को 37-29 से हराकर मुकाबला जीता था. सीजन पांच में गुजरात की टीम को 55-38 के बड़े मार्जन से हराकर पटना ने खिताबी जीत की हैट्रिक लगाई थी. इस बाद पिछले सीजन में वह टाइटल डिफेंड करने में कामयाब नहीं हो पाई थी. सीजन छह में बेगलुरु बुल्स ने खिताब पर पहली बार कब्जा किया था.


पिछले छह सीजन के प्रदर्शन


पटना ने अबतक छह सीजन में कुल 112 मैच खेले हैं जिसमें 62 में उसे जीत और 38 में उसे हार का सामना करना पड़ा है. पटना के 12 मैच टाई रहे हैं. उसका जीत प्रतिशत 55.04 रहा है.


परदीप नरवाल कप्तान


पटना पाइरेट्स की टीम के स्चार खिलाड़ी उनके कप्तान परदीप नरवाल हैं. उनके कंधे पर चौथी बार टीम को खिताब दिलाने की जिम्मेदारी होगी. पिछले सीजन में उन्होंने 233 रेड प्वाइंट्स हासिल किए थे. उस सीजन का यह दूसरा सबसे बेहतरीन प्रदर्शन था.


Pro kabaddi League 2019: नई रणनीति के साथ इस बार खिताब जीतने उतरेगी पुनेरी पलटन, देखिए कौन-कौन है टीम में


टीम का संतुलन
सात और आठ अप्रैल को हुए ऑक्शन में पाइरेट्स ने इस सत्र के लिए अच्छे खिलाड़ियों पर दांव लगाया है. टीम प्रबंधन ने युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का सही संतुलन बनाया है. दूसरी तरफ उन्होंने परदीप नरवाल, विकास जगलान और जवाहर डागर जैसे खिलाड़ियों को अपने साथ बनाये रखा है. इसके अलावा उन्होंने जैंग कुंन ली को 40 लाख रुपयों में खरीदा जबकि ईरानी खिलाड़ी मोहम्मद मगसूदलु को 35 लाख रुपयों में अपने साथ शामिल किया. हादी ओस्तोरक को भी पटना ने खरीदा. ईरानी ऑलराउंडर हादी पहले भी इस टीम का हिस्सा रह चुके हैं. अनुभवी डिफेंडर सुरेन्द्र नाडा को टीम ने अपने साथ जोड़कर मास्टरस्ट्रोक लगाया है.


टीम को देखें तो परदीप नरवाल और जैंग कुंग ली दोनों ही राइट रेडर हैं. इन दो खिलाड़ियों को चोड़ दें तो शायद ही पटना के पास कोई अनुभवी रेडर मौजूद है. टीम के लिए यही चिंता का विषय है. इसी तरह की समस्या डिफेंस में भी देखने को मिलती है. सुरेंदर नाडा और जयदीप दोनों ही लेफ्ट कॉर्नर पर खेलते हैं जबकि पिछले सीजन में राइट कॉर्नर पटना के लिए सिर दर्द बना हुआ था.


Pro Kabaddi League 2019: यूपी योद्धा टीम की मजबूती है उनके रेडर्स मगर डिफेंस है चिंता का विषय