Pro Kabaddi League 2019: पिछड़ने के बाद पटना पाइरेट्स ने तेलुगु टाइटंस को बराबरी पर रोका
मैच खत्म होने से सात मिनट पहले पटना की टीम आठ अंक (29-37) से पिछड़ रही थी लेकिन नरवाल और कोरिया खिलाड़ी ली जंग-कुन (सात अंक) के शानदार खेल से टीम ने बराबरी कर तीन अंक हासिल किया.
पुणेः तीन बार की चैम्पियन पटना पाइरेट्स ने आखिरी पांच मिनट में शानदार खेल के दम पर प्रो कबड्डी लीग 2019 के मुकाबले में शुक्रवार को तेलुगु टाइटंस को 42-42 की बराबरी पर रोक दिया. स्टार रेडर प्रदीप नरवाल 17 अंक हासिल कर एक बार फिर मुकाबले में पटना की वापसी करवाई. मैच खत्म होने से सात मिनट पहले पटना की टीम आठ अंक (29-37) से पिछड़ रही थी लेकिन नरवाल और कोरिया खिलाड़ी ली जंग-कुन (सात अंक) के शानदार खेल से टीम ने बराबरी कर तीन अंक हासिल किया.
HT: 19-19 FT: 42-42 Talk about being evenly matched! That was some game of #VIVOProKabaddi as the thrilling #HYDvPAT encounter ends all square. Up Next: ⚔ - #PUNvBLR ⌚ - LIVE NOW 📺 - Star Sports and Hotstar#IsseToughKuchNahi pic.twitter.com/mVxdYrr8gU
— ProKabaddi (@ProKabaddi) September 20, 2019
तेलुगु टाइटंस के लिए सिद्धार्थ देसाई (12 अंक) और रजनीश (10 अंक) ने सुपर टेन किए लेकिन टीम को जिताने में कामयाब नहीं हुए. इस मैच के बाद पटना पाइरेट्स के पास 38 जबकि तेलुगु टाइटंस के पास 33 अंक हो गए हैं.
.@PuneriPaltan weren't short of inspiration as they played their final 🏠 game, and it showed as they won #PUNvBLR 42-38! We're looking forward to an equally thrilling Jaipur leg of #VIVOProKabaddi! Catch all the action, LIVE on 📺 Star Sports 📱 Hotstar!#IsseToughKuchNahi pic.twitter.com/GfayS4qF0G
— ProKabaddi (@ProKabaddi) September 20, 2019
एक अन्य मैच में पुनेरी पलटन की टीम ने बेंगलूरू बुल्स को 42-38 से हरा दिया. मैच के बाद बेंगलूरू बुल्स के 50 अंक हो गए हैं. 50 अंकों के साथ बेंगलूरू बुल्स अंक तालिका में चौथे नंबर पर पहुंच गया है. जबकि पुनेरी पलटन के खाते में 42 अंक है. अंक तालिका में वह आठवें नंबर पर है.
कोहली ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में हासिल किया 50 का औसत, अफरीदी बोले- आप महान हो