Pro Kabaddi League 2019: प्रो कबड्डी लीग में आज एकमात्र मुकाबला बंगाल वारियर्स और पटना पाइरेट्स के बीच खेला जाएगा. मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. दोनों ही टीमों ने अब तक आठ-आठ मुकाबले खेले हैं. जहांम एक तरफ बंगाल की टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है तो वहीं पटना के लिए अब बचे हुए सभी मैच जीतने बेहद जरूरी हो गए हैं.
दोनों टीमों की अब तक इस सीजन में प्रदर्शन की बात करें तो बंगाल की टीम ने अब तक 8 मैच खेले हैं और इन आठ मुकाबलों में बंगाल वारियर्स ने चार मैच में जीत दर्ज की है. बंगाल को दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है तो वहीं टाई रहा है. बंगाल 28 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है.
तीन बार प्रो कबड्डी लीग का खिताब जीत चुकी पटना पाइरेट्स का यह सीजन अब तक निराशाजनक रहा है. पटना ने अब तक आठ मैच खेले हैं लेकिन जीत सिर्फ तीन मैच पाई है. पांच मैचों में पटना को हार का सामना करना पड़ा है. पटना के इस वक्त 17 अंक हैं और वह प्वाइंट्स टेबल में आखिरी पायदान यानी 12वें स्थान पर है.
यह भी देखें