Pro Kabaddi League 2019: पटना पाइरेट्स लगा चुकी है जीत की हैट्रिक, जानें- कितनी बार किस टीम ने कप पर जमाया है कब्जा
पिछले छह सीजनों में पटना पाइरेट्स तीन बार कप पर कब्जा जमा चुकी है. जबकि, गुजरात जाइंट्स की टीम पिछले दो सीजन से लगातार रनर अप रह रही है.
नई दिल्लीः महज चार दिनों बाद प्रो कबड्डी लीग के 7वें सीजन का आगाज हो जाएगा. सभी टीमों की कोशिश है कि फाइनल मैच जीतकर कप को अपने कब्जे में लिया जाए. फैंस पर कबड्डी का फीवर अभी से चढ़ने लगा है. ऐसे में सभी टीमों के फैंस उम्मीद लगाए बैठे हैं कि इस बार उनकी टीम ही कप जीतेगी.
साल 2014 से शुरू हुआ प्रो कबड्डी का यह सीजन लगातार जारी है. पहले सीजन में जयपुर पिंक पैंथर्स ने यू मुंबा को हराकर कप पर कब्जा जमाया था. वहीं दूसरे सीजन 2015 में यू मुंबा की टीम दोबारा फाइनल में पहुंची और कप जीतने में कामयाब रही. दूसरे सीजन में यू मुंबा ने बेंगुलुरू बुल्स को हराकर खिताबी जीत दर्ज की थी.
पटना पाइरेट्स की टीम लगा चुकी है जीत की हैट्रिक
साल 2016 में प्रो कबड्डी का तीसरा और चौथा दोनों सीजन खेला गया जबकि 2017 में पांचवा सीजन खेला गया. इन तीनों सीजन में पटना पाइरेट्स ने लगातार जीत दर्ज की थी. तीसरे सीजन में यू मुंबा, चौथे सीजन में जयपुर पिंक पैंथर्स और पांचवे सीजन में गुजरात जाइंट्स रनर अप रही थी.
छठे सीजन में एक बार फिर गुजरात जाइंट्स फानल में पहुंची लेकिन बेंगलुरू बुल्स ने उसे हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया. अगर इन छह सीजनों को देखें तो पटना की टीम ने सबसे अधिक 3 बार खिताबी जीत हासिल की है. जबकि जयपुर, मुंबई और बेंगलुरू की टीम ने एक एक बार फाइनल में जीत दर्ज की है.
बता दें कि सातवें सीजन की शुरुआत 20 जुलाई से हैदराबाद से होगी और टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 19 अक्टूबर 2019 को खेला जाएगा. इस सीजन राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिसमें सभी टीमें एक-दूसरे के खिलाफ दो-दो बार खेलेंगी.
Pro Kabaddi League 2019: जानें पिछले टूर्नामेंट के टॉप 3 ऑल राउंडर, रेडर और डिफेंडर
बिहार: बाढ़ की मार झेल रहे सुपौल में उठा विशाल बवंडर, लोगों में फैली दहशत, देखिए वीडियो