Pro Kabaddi League 2019: तेलुगू टाइटंस के प्लेआफ में पहुंचने की उम्मीदों को झटका, पुणेरी पल्टन ने दी मात
Pro Kabaddi League 2019: आज खेले गए एकमात्र मैच में पुणेरी पल्टन ने तेलुगू टाइटंस को हरा दिया. इस हार के बाद अब तेलुगू टाइटंस के प्लेआफ में पहुंचने की उम्मीदों को झटका लगा है.
![Pro Kabaddi League 2019: तेलुगू टाइटंस के प्लेआफ में पहुंचने की उम्मीदों को झटका, पुणेरी पल्टन ने दी मात Pro Kabaddi League 2019 Puneri Paltan Beat Telugu Titans Pro Kabaddi League 2019: तेलुगू टाइटंस के प्लेआफ में पहुंचने की उम्मीदों को झटका, पुणेरी पल्टन ने दी मात](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/10/03232033/PROKABADDI.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pro Kabaddi League 2019: पुणेरी पल्टन ने प्रो कबड्डी लीग के रोमांचक मैच में तेलुगू टाइटंस को 53-50 से हराया. पुणे के लिये मनजीत ने 12, सुशांत सैल ने 11 और सुरजीत सिंह ने सात टैकल अंक बनाये. इस हार से तेलुगू टाइटंस के प्लेआफ में पहुंचने की उम्मीदों को झटका लगा है. यूपी योद्धा और टाइटंस के समान अंक हैं. प्लेआफ के लिये टाइटंस ही खेल रहे थे लेकिन पुणे की टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया.
अभी तक प्लेऑफ में केवल दबंग दिल्ली, बंगाल वारियर्स, और यू मुंबा ही जगह बना पाए हैं. बाकी टीमें अभी भी प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए मशक्कत कर रहे हैं.
यूपी योद्धा की कोशिश घरेलू मैदान पर दमदार प्रदर्शन से प्लेआफ में जगह होगी पक्की
प्रो कबड्डी लीग के सातवें सत्र में प्लेऑफ में जगह पक्की करने से एक जीत दूर यूपी योद्धा की कोशिश पांच अक्टूबर से शुरु हो रहे घरेलू चरण में दमदर प्रदर्शन कर पिछ्ले सत्र के रिकॉर्ड को सुधारने की होगी. टीम को घरेलू चरण का पहला मुकाबला यहां के शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में तालिका में शीर्ष पर चल रही दबंग दिल्ली से खेलना है. पिछले चरण में टीम ने सेमीफाइनल का सफर तय किया था लेकिन घरेलू चरण के पांच मैंचों में उसे जीत (तीन हार और दी टाई) नसीब नहीं हुई थी. घरेलू चरण से पहले जीएमआर समूह की ये फ्रेंचाइजी टीम यहां मीडिया से मुखातिब हुई जहां मुख्य कोच जसवीर सिंह और कप्तान नितेश कुमार, हरफनमौला आशू मौजूद थे. टीम के मुख्य कोच ने कहा कि हमने पिछली गलतियों के सीख ली है और इस बार बेहतर प्रदर्शन करेंगे.
नाथूलाः डोकलाम तक पहुंचने में सेना को लगेंगे सिर्फ 40 मिनट, भारत ने तैयार की सामरिक सड़क
INX मीडिया केसः पी चिदंबरम की न्यायिक हिरासत 17 अक्टूबर तक बढ़ाई गई
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)