Pro Kabaddi League 2019: प्रो कबड्डी लीग में आज इस सीजन का 98वां और 99वां मैच खेला जाएगा. आज का पहला मैच तेलगू टाइटंस और पटना पाइरेट्स के बीच होगा तो वहीं आज का दूसरा मैच पुनेरी पलटन और बेंगलुरु बुल्स के बीच खेला जाएगा. इस वक्त पुनेरी पलटन आठवें स्थान पर है. उसने 17 मैचों में पांच जीता हैं और नौ मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. पुने के इस वक्त 37 अंक हैं. वहीं बेंगलुरु बुल्स की टीम प्लेऑफ के लिए लगभग क्वालीफाई कर चुकी है. उसके 16 मैचों में 49 अंक हैं और वह प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है. बेंगलुरु बुल्स को अब तक 16 में से 9 मैचौं में जीत और सात मैचों में हार मिली है.
पटना पाइरेट्स की टीम की बात करें तो वह फिलहाल नौवें स्थान पर 35 अंकों के साथा और तेलगू टाइटंस 30 अंकों के साथ 11वें स्थान पर है. दोनों ही टीमें अब प्लेऑफ से लगभग बाहर है.
वहीं कल खेले गए मैच में बंगाल वॉरियर्स ने हरियाणा स्टीलर्स को 48-36 से शिकस्त दी. इस मैच में मनिंदर सिंह ने बंगाल के लिए सर्वाधिक 18 रेड हासिल किए. बंगाल के डिफेंस ने भी शानदार प्रदर्शन किया. इस जीत से बंगाल वॉरियर्स ने अंक तालिका में दूसरे स्थान पर अपनी स्थिति भी मजबूत कर ली.
बंगाल ने शुरू से दबदबा बनाये रखा. उसके तीनों रेडर मनिंदर सिंह, के प्रापनजन और मोहम्मद नबीबाख्श ने आसानी से अंक बटोरे. वारियर्स ने पहले हाफ में दो आलआउट किये और 15 अंक की बढ़त हासिल कर ली. मध्यांतर तक वारियर्स की टीम 30-14 से आगे थी. इसके बाद हरियाणा के रक्षक अच्छा खेल नहीं दिखा पाये. दूसरे हाफ में हरियाणा ने कुछ अंक जरूर बटोरे लेकिन वारियर्स मैच आसानी से अपनी झोली में डालने में सफल रहा.
यह भी देखें