Pro Kabaddi League 2019: प्रो कबड्डी लीग 2019 में दूसरा मैच आज दबंग दिल्ली और पुणेरी पल्टन के बीच खेला गया. जिसमें दबंग दिल्ली ने पुणेरी पल्टन को 32-30 से हरा दिया. दबंग दिल्ली और पुणेरी पल्टन के बीच यह मैच अहमदाबाद खेला गया.
नवीन कुमार के शानदार प्रदर्शन की बदौलत दबंग दिल्ली को यह जीत मिली. नवीन कुमार ने 11 प्वाइंट हासिल किए. जोगिंदर नरवाल और रविंदर पहल ने भी दिल्ली की तरफ से शानदार प्रदर्शन किया.
दबंग दिल्ली की टीम:
रेडर : अमल कादियान, चंद्रन रंजीत, नवीन कुमार, नीरज नरवाल, सुमित कुमार
डिफेंडर : मोहित, विशाल माने, प्रतीक पाटिल, रविंदर पहल, अनिल कुमार, सईद गफ्फारी, सत्यवान, सुमित, जोगिंदर नरवाल, सोमबीर
ऑलराउंडर : बलराम, मेराज शेख, विजय
पुणेरी पल्टन की टीम :
रेडर : नितिन तोमर, दर्शन कादियान, मंजीत, पवन कुमार कादियान, अमित कुमार, इमाद निया
डिफेंडर : शुभम शिंदे, हाजी ताजिक, गिरीश एर्नाक, सुरजीत सिंह, सतपाल, दीपक यादव, जे शाहाजी
ऑलराउंडर : अमित कुमार, संदीप, सागर बी. कृष्णा.