Pro Kabaddi League 2019: तमिल थलाइवाज और हरियाणा स्टीलर्स के बीच टक्कर आज, जानिए क्या है टीमों की स्थिति
Pro Kabaddi League 2019: आज तमिल थलाइवाज हरियाणा स्टीलर्स के साथ तो वहीं पुनेरी पलटन गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स के साथ भिड़ेगी.
Pro Kabaddi League 2019: प्रो कबड्डी लीग 2019 में आज दो बड़े मैच खेले जाएंगे. पहला मैच पुनेरी पलटन और गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स के बीच खेला जाएगा. वहीं आज का दूसरा मैच तमिल थलाइवाज और हरियाणा स्टीलर्स के बीच खेला जाएगा. आज के दोनों मैच पुने में खेला जाएगा.
प्रो कबड्डी लीग जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है प्लेऑफ की तस्वीर अब बहुत हद तक साफ हो गई है. आज जिन चार टीमों की आपस में भिड़ंत है अगर उनके प्वाइंट्स की बात करें तो हरियामा सबसे की स्तिथि इन चार टीमों में सबसे अच्छी है. आइए जानते हैं चारों टीमों की प्वाइट्स टेबल में क्या है स्थिति....
पुनेरी पलटन की टीम का इस सीजन में निराशाजनक प्रदर्शन जारी है. अब तक खेले गए 14 मैचों में पुने की टीम ने केवल चार मैचों में जीत दर्ज की है. पुने को आठ मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. उसके दो मैच टाई रहे हैं. 29 अंकों के साथ वह प्वाइट्स टेबल में 11वें स्थान पर है.
वहीं, गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स का अब तक प्रदर्शन भी कोई खास नहीं रहा. उसने 14 मैचों में केवल पांच में जीत दर्ज की है. जबकि उसे आठ में उसे हार का सामना करना पड़ा है. गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स के 34 अंक हैं और इस वक्त वह प्वाइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर है.
अब तमिल थलाइवाज और हरियाणा स्टीलर्स की बात करें तो तमिल थलाइवाज सबसे खराब प्रदर्शन के बाद सबसे नीचले पायदान यानी प्वाइंट्स टेबल में 12वें स्थान पर है. 15 मैचों में केवल तीन जीत के साथ उसके 27 अंक हैं. वहीं हरियाणा स्टीलर्स के लिए प्लेऑफ का रास्ता साफ दिख रहा है. हरियाणा स्टीलर्स की टीम 14 मैचों में नौ जीतकर दिल्ली और बंगाल के बाद प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है.
यह भी देखें