Pro Kabaddi League 2019: प्रो कबड्डी लीग सीजन सात का आज सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा. आज इस बात का फैसला हो जाएगा कि 19 तारीख को होने वाले खिताबी मुकाबले में कौन सी दो टीमों की भिड़ंत होगी. आज पहले सेमीफाइनल मैच में बेंगलुरु बुल्स और दबंग दिल्ली के बीच मुकाबला होगा. वहीं दूसरे सेमीफाइनल मैच में बंगाल वारियर्स का सामना यू मुंबा से होगा. पहला मैच रात 7:30 बजे और दूसरा मैच रात 8:30 बजे खेला जाएगा.
बेंगलुरु बुल्स बनाम दबंग दिल्ली
बेंगलुरु बुल्स और दबंग दिल्ली के लिए यह जीसन अब तक शानदार रहा है. दिल्ली की टीम लीग मैचों में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली टीम रही. वह अधिकांश समय तक प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर रही. 22 मैचों में दिल्ली ने 15 मैच जीते, जो किसी भी टीम द्वारा इस सीजन में सबसे ज्यादा जीत है. 85 अंकों के साथ वह प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर रही. वहीं बेंगलुरु बुल्स 22 मैचों में 11 जीत पाई. वह प्वाइंट्स टेबल में छठे स्थान पर रही. 64 अंकों के साथ अपना लीग मैच खत्म करने वाली बेंगलुरु बुल्स के लिए आज बड़ा मौका होगा. उसने यूपी योद्धा को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाी है.
बंगाल वारियर्स बनाम यू मुंबा
बंगाल वारियर्स का सामना यू मुंबा से दूसरे सेमीफाइनल मैच में होगा.बंगाल वारियर्स दिल्ली के बाद दूसरे नंबर पर प्वाइंट्स टेबल में रही. उसने लीग मैच में 22 में से 14 मैचों में जीत दर्ज की. उसके 83 अंक रहे. वहीं यू मुंबा 22 मैचों में 12 जीती और 72 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रही.
ये भी पढ़ें:
वैष्णो देवी दर्शन के लिए जा रहे हैं तो अब एक नहीं तीन जगह देना होगा टोल टैक्स, विरोध जारी
EC पहुंची कांग्रेस, कहा- चुनावी माहौल में कार्यकर्ताओं को डरा रही हैं सरकारी एजेंसियां
IMF ने भारत की विकास दर के अनुमान में की कटौती, घटाकर 6.1% किया
राहुल गांधी आज कल पाकिस्तान के ‘पोस्टर ब्वॉय’ बन गए हैं- शाज़िया इल्मी