Pro Kabaddi League 2019: प्रो कबड्डी लीग का सातवां सीजन आगाज के लिए तैयार है. 'टूर्नामेंट के पहले दिन यानि कल दो मैच खेले जाएंगे. पहले मैच में तेलुगू टाइटंस और यू मुंबा भिड़ेगी तो वहीं दूसरे मैच में डिफेंडिंग चैंपियन बेंगलुरु बुल्स का सामना तीन बार की विजेता पटना पाइरेट्स से होगा. फाइनल मुकाबला 19 अक्टूबर 2019 को खेला जाएगा.


कितनी टीमें और कितने खिलाड़ी


तीन महीनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 12 टीमों के 441 खिलाड़ी भाग लेंगे जो खिताब जीतने के लिए आपस में भिड़ेंगे. इन टीमों को करीब 2 महीने पहले 8 और 9 अप्रैल को हुए ऑक्शन में फाइनल किया गया था. 441 खिलाड़ियों में से कुल 388 घरेलु खिलाड़ी हैं और 53 विदेशी खिलाड़ी भी इस टूर्नामेंट में भाग लेंगे.


कहां-कहां खेला जाएगा मैच


प्रो कबड्डी लीग सीज़न 7 के मुकाबले 12 अलग-अलग शहरों में खेले जाएंगे. इन शहरों में हैदराबाद, पटना, मुंबई, अहमदाबाद, चेन्नई, दिल्ली, बेंगलुरु, कोलकाता, पुणे, जयपुर, पंचकूला और ग्रेटर नोएडा शामिल हैं. जो 12 टीमें किताब के लिए आपस में बिड़ेगी उनके नाम हैं- बंगाल वॉरियर्स, बेंगलुरु बुल्स, दबंग दिल्ली, गुजरात फार्च्यूनजायंट्स, हरयाणा स्टीलर्स, जयपुर पिंक पैंथर्स, पटना पायरेट्स, पुणेरी पल्टन, तमिल थलाईवा, तेलुगु टाइटंस, यू मुंबा, और यू.पी. योद्धा.


Pro kabaddi League 2019: नई रणनीति के साथ इस बार खिताब जीतने उतरेगी पुनेरी पलटन, देखिए कौन-कौन है टीम में


कौन-कौन जीत चुका है खिताब


2014 में जयपुर पिंक पैंथर्स ने यू मुंबा को मात देकर खिताब जीता था


2015 में यू मुंबा ने बेंगलुरु बुल्स को मात देकर खिताब जीता था


2016 (जनवरी) में पटना पाइरेट्स ने यू मुंबा को मात देकर खिताब जीता था


2016 (जून) में पटना पाइरेट्स ने जयपुर पिंक पैंथर्स को मात देकर खिताब का बचाव किया था.


2017 में पटना पाइरेट्स ने गुजरात फॉर्च्यून जायंटस को मात देकर लगातार तीसरी बार खिताब जीता


2018 में यानि पिछले सीजन में बेंगलुरु बुल्स ने गुजरात फॉर्च्यून जायंटस को मात देकर पहली बार खिताब जीता.


Pro Kabaddi League 2019: यूपी योद्धा टीम की मजबूती है उनके रेडर्स मगर डिफेंस है चिंता का विषय