Pro Kabaddi League 2019: प्रो कबड्डी लीग में तमिल तलाइवाज की कमान संभाल रहे अजय ठाकुर भारतीय कबड्डी खिलाडी है. अजय का जन्म 1 मई 1986 को नालागढ़, हिमाचल प्रदेश में हुआ था. अजय ने अपना ग्रेजुएशन शिमला यूनिवर्सिटी से पूरा किया. अजय ठाकुर एक पेशेवर भारतीय अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी और भारत की राष्ट्रीय कबड्डी टीम के वर्तमान कप्तान हैं. वह 2016 कबड्डी विश्व कप फाइनल के स्टार खिलाड़ी थे. टीम के शानदार प्रयास और उनके शानदार प्रदर्शन के कारण भारत ने 2016 कबड्डी विश्व कप जीता था. वह 2014 में इंचियोन एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय कबड्डी टीम में भी एक प्रमुख खिलाड़ी थे. ठाकुर को कबड्डी में 14 साल का पेशेवर अनुभव है.
प्रो कबड्डी लीग में प्रदर्शन
प्रो कबड्डी लीग में अजय ठाकुर ने शानदार प्रदर्शन किय़ा है. सीजन एक और दो में अजय बेंगलुरू की टीम का हिस्सा थे. पहले सीजन में उन्होंने 15 मैच खेलें और 122 रेड प्वाइंट्स हासिल किए. वहीं सीजन दो में उन्होंने 79 रेड प्वाइंट्स हासिल किए.
इसके बाद अगले दो सीजन यानि तीसरे और चौथे सीजन में वह पुनेरी पलटन का हिस्सा थे. तीसरे सीजन में अजय ने कुल 14 मैच खेले 52 रेड प्वाइंट्स हासिल किए तो वहीं चौथे सीजन में उनको फिर 63 सफल रेड प्वाइंट्स मिले. इसके बाद पिछले दो सीजन में वह तमिल तलाइवाज का साथ दे रहे हैं. पांचवां और छठा सीजन अजय के लिए बेहतरीन रहा है. उन्होंने पांचवें सीजन में 213 और छठे सीजन में 203 रेड प्वाइंट्स हासिल किए थे.
प्रो कबड्डी लीग में रिकॉर्ड
वह अब तक के प्रो कबड्डी लीग में टॉप पांच रेड स्कोरर में रहे हैं. वह प्रो कबड्डी में अभी तक 732 रेड प्वाइंट्स हांसिल कर चुके हैं.
कबड्डी विश्व कप 2016 में रहा शानदार प्रदर्शन
कबड्डी विश्वकप 2016 में सबसे ज्यादा रेडर अंक के साथ वह नंबर 1 रेडर रहे थे. अजय 68 अंकों के साथ ओवरऑल उच्चतम स्कोरर थे. फ़ाइनल में ईरान से खेलते हुए भारत काफ़ी खराब स्थिति में था. इस स्थिति में अजय भारत को बढ़त दिलाने के लिए 4 प्वाइंट्स हासिल किए थे. अजय ठाकुर को उनके योगदान के लिए 11 मार्च 2019 को दिल्ली में सम्मान समारोह में राष्ट्रपति के हाथों से पद्मश्री सम्मान हासिल हुआ था.