हैदराबादः प्रो कबड्डी लीग का 7वां संस्करण आज से शुरू हो जाएगा. पहले मुकाबले में तेलुगू टाइटंस और यू मुंबा आपस में भिड़ेंगे. दोनों के बीच हैदराबाद के गच्चीबावली इंडोर स्टेडियम में यह मैच खेला जाएगा. अब तक इन दोनों टीमों के बीच प्रो कबड्डी लीग में 9 मुकाबले खेले गए हैं. जिनमें तेलुगू टाइटंस ने 4 और यू मुंबा ने 3 मुकाबले जीते हैं. दोनों के बीच 2 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं. तेलुगु टाइटंस की ओर से अबोजार मेघानी कमान संभाल रहे हैं तो वहीं यू मुंबा की ओर से फजल अत्राचली के नेतृत्व में टीम मैदान में उतरेगी.
वहीं दूसरा मुकाबला शाम 8.30 बजे खेला जाएगा. दूसरे मैच में बेंगलुरु की टीम पटना पाइरेट्स के सामने उतरेगी. टूर्नामेंट्स शुरू होने के पहले ही पटना पाइरेट्स की टीम को बड़ा झटका लग चुका है. पटना पाइरेट्स के स्टार डिफेंडर सुरेंदर नाडा चोट के कारण लीग के सातवें सीजन से बाहर हो गए हैं.
फ्रेंचाइजी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, नाडा पिछले सीजन में चोटिल हो गए थे और वह अभी तक चोट से पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं. पटना पाइरेट्स की मेडिकल टीम ने पाया कि नाडा अभी भी पूरी से तरह से फिट नहीं हैं और चोट से अच्छी तरह से उबरने के लिए उन्हें और समय दिए जाने की जरूरत है. नाडा के चोट को देखते हुए उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है.
प्रो कबड्डी 2017 के सीजन में कई बदलाव किए गए हैं. इस सीजन में इंटर-जोनल, इंट्रा-जोनल और वाइल्ड कार्ड मैचों को हटा दिया गया है. इस बार कबड्डी राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिसमें सभी टीमें एक-दूसरे के खिलाफ दो-दो बार भिड़ेंगी.
हर एक टीम को ग्रुप स्टेज में 22 मैच खेलने होंगे और टॉप की 6 टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेंगी. तीन महीनों तक चलने वाला यह सीजन देश के 12 शहरों में खेला जाएगा. जिसके मुकाबले हैदराबाद, पटना, मुंबई, अहमदाबाद, चेन्नै, दिल्ली, बेंगलुरु, कोलकाता, पुणे, जयपुर, पंचकूला और ग्रेटर नोएडा में खेले जाएंगे. प्लेऑफ की जगह फिलहाल तय नहीं की गई है.
Pro Kabaddi League 2019: पटना पाइरेट्स को लगा झटका, डिफेंडर नाडा सीजन से बाहर
Pro Kabaddi League 2019: पहले मैच में यू मुंबा को चुनौती देगी तेलुगू टाइटंस तो दूसरे मैच में बेंगलुरु और पटना की टीम होगी आमने सामने
एबीपी न्यूज़
Updated at:
20 Jul 2019 04:27 PM (IST)
प्रो कबड्डी लीग के 7वें सीजन की आज शुरुआत होगी. पहले दिन टूर्नामेंट में दो मैच खेले जाएंगे. पहला मैच तेलुगू टाइटंस और यू मुंबा के बीच जबकि दूसरा मैच बेंगलुरु और पटना के बीच खेला जाएगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -