Pro Kabaddi League: यू मुंबा ने ऑलराउंड खेल का प्रदर्शन करते हुए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) मैच में रविवार को गुजरात फार्चूनजाइंट्स को 31-25 से हराया. अभिषेक सिंह ने यू मुंबा की तरफ से सुपर 10 का स्कोर बनाया. उन्होंने कुल 11 अंक बनाये. यूं मुंबा के सुरिंदर सिंह और हरेंद्र कुमार ने डिफेंन्स में भी शानदार खेल दिखाकर अंक जुटाये. इस जीत से मुंबई टीम अंकतालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गयी है और उसने प्लेआफ में जगह बनाने की अपनी उम्मीदें बढ़ा दी हैं.
वहीं कल खेले गए दूसरे मैच में बंगाल वॉरियर्स ने जयपुर पिकं पैंथर्स को एक बेहद करीबी मैच में शिकस्त दी. बंगाल ने जयपुर को 41-40 से हराया. बंगाल वॉरियर्स अब प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है. उसके कुल 68 प्वाइंट्स हैं. उससे ज्यादा प्वाइंट्स इस वक्त केवल दबंग दिल्ली के हैं. वह 69 अंकों के साथ पहले स्थान पर बना हुआ है. वहीं जयपुर पिंक पैथर्स 47 अंकों के साथ सातवें स्थान पर है.
आज किस-किस में मुकाबला
आज दो मैच खेले जाने हैं. पहला मैच पटना पाइरेट्स और हरियाणा स्टीलर्स के बीच खेला जाएगा तो वहीं आज का दूसरा मैच प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज दबंग दिल्ली और बेंगलुरू बुल्स के बीच खेला जाएगा. बता दें कि जो भी टीम प्वाइंट्स टेबल में लीग मैच खत्म होने के बाद टॉप सिक्स में रहेगी वो प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेगी.
यह भी पढ़ें