Pro Kabaddi League 2019: प्रो कबड्डी लीग में आज पहला मैच यू मुंबा और बेंगलुरु बुल्स के बीच तो वहीं जयपुर पिंक पैंथर्स और तेलुगू टाइटंस के बीच दूसरा मैच खेला जाएगा. यू मुंबा की टीम फिलहाल चौथे स्थान पर है. यू मुंबा की टीम ने अब तक 17 मैच खेले हैं और इन 17 मैचों में उसे नौ में जीत और सात में हार मिली है. यू मुंबा का एक मैच टाई भी हुआ है. इस वक्त यू मुंबा के 53 अंक हैं.


वहीं बेंगलुरु बुल्स की बात करें तो वह पांचवें स्थान पर है. बेंगलुरु बुल्स ने अब तक 18 मैच खेले हैं, जिसमें 9 में जीत और आठ मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. बेंगलुरु बुल्स के कुल 53 प्वाइंट्स हैं. जयपुर पिंक पैंथर्स हर हाल में आज का मैच जीतना चाहेगा, क्योंकि इस वक्त वह सातवें स्थान पर है. जयपुर पिंक पैंथर्स ने अब तक 19 मैचों में आठ मैच जीता है और नौ में उसे शिकस्त मिली है. जयपुर पिंक पैंथर्स के 52 अंक हैं.


तेलुगू टाइटंस का सफर अब तक अच्छा नहीं रहा. उसने 17 मैचों में केवल चार में जीत दर्ज की है. उसकी प्लेऑफ की उम्मीद लगभग खत्म हो गई है. 10 मैचों में हार सामना करने की वजह से तेलुगू टाइटंस का प्वाइंट्स 34 हैं वह 11वें स्थान पर है.


कल खेले गए मैच में क्या हुआ


दबंग दिल्ली ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए गुरुवार को प्रो कबड्डी लीग में पटना पाइरेट्स को 43-39 से हराया. दिल्ली की टीम के लिए नवीन कुमार और विजय ने सुपर 10 बनाए. इस जीत से दिल्ली की टीम एक बार फिर अंक तालिका के शीर्ष पर पहुंच गई है. पटना की टीम हालांकि मैच में अधिकांश समय दबदबा बनाने के बावजूद जीत दर्ज करने में नाकाम रही.


वहीं दूसरे मैच में मनिंदर सिंह के 17 अंकों की मदद से बंगाल वॉरियर्स ने तेलुगू टाइटन्स को 40-39 से हराया. दीपक निवास हुड्डा (12 अंक) और दीपक नारवाल (11 अंक) ने जयपुर के लिये सुपर 10 बनाये. जयपुर की टीम ने हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन किया और जीत दर्ज करके प्लेआफ की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा.


महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: फॉर्मूला तय, बीजेपी 144 और शिवसेना 126 सीटों पर लड़ सकती है चुनाव


UNGA में आज पीएम मोदी का भाषण, आतंकवाद और पाकिस्तान पर फिर होगा तगड़ा प्रहार