कोलकाताः यूपी योद्धा ने प्रो कबड्डी लीग 2019 में सोमवार को पिछले सीजन के उप विजेता गुजरात फार्च्यूनजाइंट्स को 33-26 से हराकर लगातार चौथी जीत दर्ज की. पूरे मैच में यूपी योद्धा के खिलाड़ियों ने अपना दबदबा कायम रखा. यूपी ने 9 टेकल प्वाइंट और 6 रेड प्वाइंट के जरिए मैच के दौरान गुजरात को परेशानी में डाले रखा.


उत्तर प्रदेश की टीम से नितीश कुमार (चार टेकल अंक) और सुमित (पांच टेकल अंक) की डिफेंस जोड़ी और श्रीकांत जाधव और सुरिंदर गिल (दोनों छह रेड अंक) की रेडिंग जोड़ी ने गुजरात की टीम को धूल चटा दिया.


इस मैच को जीतने के बाद यूपी योद्धा की टीम 14 मैचों में 42 अंक के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गई है. यूपी ने अभी तक 14 मैच खेल हैं जिसमें से 7 में जीत दर्ज की है. जबकि पांच मैचों में निराशा हाथ लगी है. गुजरात की बात करें तो 14 मैच खेलने के बाद उसे 5 में जीत मिली है जबकि 8 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है.


Pro Kabaddi 2019: बंगाल वारियर्स और गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स के बीच मुकाबला आज, जानिए कौन किस पर