बेंगलुरु: प्रो कबड्डी लीग में आज खेले गए 76 वें मुकाबले में यूपी योद्धा ने पटना पाइरेट्स को 41-29 से पटखनी दी है. बेंगलुरु के कांतीरवा स्टेडियम में खेला गया ये मुकाबला शुरुआत में तो टक्कर का रहा, लेकिन दूसरे हाफ में यूपी की टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए मैच को एकतरफा बना दिया. ये सीजन पटना पाइरेट्स के लिए अच्छा नहीं रहा है, उसने अब तक खेल अपने 12 मुकाबलों में से सिर्फ 3 में ही जीत हासिल की है.


यूपी की टीम ने पहले हाफ में 16-14 की बढ़त ले ली थी. यूपी की टीम ने पहले हाफ की शुरुआत अटैकिंग मोड में की थी. इसका फायदा भी उसे जल्द मिला और पटना की टीम शुरुआती मिनटों में ही ऑलआउट हो गई. हालांकि बाद में पटना की टीम ने शानदार वापसी की ओर यूपी की बढ़त को काफी कम कर दिया.





पटना की टीम ने अपने शानदार खेल को दूसरे हाफ में जारी रखा और यूपी को ऑलआउट कर दिया. परदीप नरवाल ने शानदार खेल दिखाते हुए सुपर 10 लगाया. हालांकि बाद में यूपी की टीम ने एक बार फिर से मैच में वापसी की और पटना को 32 वें मिनट में दूसरी बार ऑलआउट कर दिया. इसके बाद यूपी ने पटना को वापसी का कोई मौका नहीं दिया. मैच के अंत में 41-29 के स्कोर के साथ जीत यूपी के खाते में दर्ज हो गई.


आज के मैच में यूपी के लिए उसके कप्तान नितेश कुमार ने शानदार खेल दिखाते हुए हाई 5 लगाया. वहीं पटना के कप्तान परदीप ने भी शानदार खेल दिखाया लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके.


मोदी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर लोगों ने क्या कहा, जानें यहां