Pro Kabaddi League 2019: यूपी योद्धा के सामने होगी गुजरात की चुनौती, जानिए दोनों टीमों की स्थिति
Pro Kabaddi League 2019: प्रो कबड्डी लीग में आज यूपी योद्धा और गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स के बीच पहला मैच और तमिल थलाइवाज और पटना पाइरेट्स के बीच दूसरा मैच खेला जाएगा.
Pro Kabaddi League 2019: प्रो कबड्डी लीग में आज पहले मैच में जहां यूपी योद्धा के सामने गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स की टीम होगी तो वहीं आज के दूसरे मुकाबले में तमिल थलाइवाज की पटना पाइरेट्स की भिड़ंत होगी. पहला मैच शाम 7:30 बजे और दूसरा मैच रात 8:30 बजे खेला जाएगा.
क्या है किस टीम की स्थिति
प्वाइंट्स टेबल में इन टीमों की स्थिति की बात करें तो यूपी योद्धा की टीम ने 13 मैचों में छह जीत और पांच हार के साथ 37 अंक हासिल किए हैं. इस वक्त वह प्वाइंट्स टेबल में छठे स्थान पर है. वहीं गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स की टीम 13 मैचों में पांच मैच जीती है और सात में उसे हार मिली है. उसके 33 अंक हैं और इस वक्त वो आठवें स्थान पर है.
आज के दूसरे माच में दोनों टीमों की स्थिति की बात करें तो तमिल थलाइवाज का प्रदर्शन इस सीजन में निराशाजनक रही है. तमिल थलाइवाज की टीम ने अब तक 14 मैचों में केवल तीम मैच जीते हैं. उसके 27 अंक हैं और वह 11वें स्थान पर है. वहीं तीन बार प्रो कबड्डी का खिताब जीतने वाली पटना पाइरेट्स की टीम के लिए इस सीजन में कुछ भी अच्छा नहीं हुआ. वह अब तक खेले गए अपने 13 मैचों में केवल 3 मैच जीत पाई है. 20 अंकों के साथ पटना की टीम प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे 12वें स्थान पर हैं.
बता दें कि प्वाइट्स टेबल में जो भी टीम टॉप छह टीमों में अपनी जगह बनाएगी वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेगी.
यह भी देखें