Pro Kabaddi League 2018: 5 सीजन में रही फेल, क्या सीजन 6 में दिखेगी दिल्ली की 'दबंगई' ?
टीम में नए खिलाड़ियों में पवन कुमार कादियान, चंद्रन रंजीत, शबीर बापू और खोमसन थोंगखम हैं. ये सभी बेहतरीन खिलाड़ी हैं. इसके अलावा फ्रेंचाइजी ने कई युवा चेहरों को भी मौका दिया है.
नई दिल्ली: प्रो कबड्डी लीग में एक ओर जहां पटना पाइरेट्स की टीम है जो सबसे सफल रही है तो वहीं दूसरी ओर दिल्ली दबंग टीम हैं जिनकी 'दबंगई' अब तक के 5 सीजन में नहीं देखने को मिली है. इस बार टीम पिछले 5 सीजन के प्रदर्शन को पीछे छोड़ कर एक नई शुरुआत करने उतरेगी. दिल्ली की टीम पिछले 5 सीजन में एक बार भी पहले राउंड से आगे नहीं बढ़ी है. पिछले सीजन में भी दिल्ली 22 मैचों में केवल 5 मैच ही जीत पाई थी. ऐसी परिस्थियों में दिल्ली के लिए इस सीजन में सबसे बड़ी चुनौती खुद को साबित करने की होगी.
इस बार दिल्ली के लिए अच्छी बात यह रही कि नीलामी में फ्रेंचाइजी ने कुछ नए और अच्छे खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है. इन खिलाड़ियों के टीम में आने से टीम पहले से मजबूत हुई है. फ्रेंचाइजी ने इस बार कप्तान मेराज शेख को रिटेन किया है.
टीम में नए खिलाड़ियों में पवन कुमार कादियान, चंद्रन रंजीत, शबीर बापू और खोमसन थोंगखम हैं. ये सभी बेहतरीन खिलाड़ी हैं. इसके अलावा फ्रेंचाइजी ने कई युवा चेहरों को भी मौका दिया है. युवा खिलाड़ियों में नवीन कुमार, तुषार भोर, तापस पाल और विशाल शामिल हैं.
कुल मिलाकर देखें तो दिल्ली की टीम इस बार भी इन खिलाड़ियों के दम पर मेराज शेख की कप्तानी में अपनी 'दबंगई' दिखा सकती है.
आइए एक नजर डाल लेते हैं दिल्ली की पूरी टीम पर
दिल्ली की टीम में 6 रेडर्स, 7 डिफेंडर और 6 ऑलराउंडर शामिल हैं.
रेडर्स : चंद्रन रंजीत, पवन कुमार कादियान, शबीर बापू , खोमसन , कमल किशोर, नवीन कुमार
डिफेंडरः रविंदर पहल, तुषार भोर, विशाल माने, सतपाल नरवाल, विराज विष्णु, अनिल कुमार, योगेश हुड्डा
ऑलराउंडर: जोगिंदर नरवाल, मेराज शेख, राजेश नरवाल, सिद्धार्थ, तापस पाल, विशाल