pro kabaddi league 2018: दिल्ली के दबंगों ने पुनेरी पलटन को पटका
दिल्ली की 16 मैचों में यह सातवीं जीत है और अब वह 45 प्वाइंट्स के साथ जोन-ए में चौथे नंबर हैं. वहीं, पुनेरी की 19 मैचों में यह 10वीं हार है. टीम 47 प्वाइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर है.
नई दिल्ली: दबंग दिल्ली ने यहां अपने घर में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन में रविवार को पुनेरी पलटन को 35-24 से हरा दिया. यहां त्यागराज स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स स्टेडियम में खेले गए इस घरेलू मुकाबले के पहले हाफ में नवीन कुमार गोयत ने पांचवें मिनट में ही पुनेरी को ऑलआउट कर टीम को पांच पाइंट दिला दिया और दिल्ली 10-1 से आगे हो गई.
इसके बाद वह पहले हाफ तक 18-10 का स्कोर कर आठ प्वाइंट्स से आगे थी और फिर इसके बाद उसने बाकी के दूसरे हाफ में भी अपने घरेलू दर्शकों के सामने जगब का प्रदर्शन करते हुए मैच जीत लिया.
Sheykh ke (Me)Raj mein Delhi are winning it in style! 🙌 @DabangDelhiKC will be riding high on confidence as they put on a fine performance to oust a visiting @PuneriPaltan side in #DELvPUN. pic.twitter.com/YIELCpAZpg
— ProKabaddi (@ProKabaddi) December 2, 2018
दिल्ली की 16 मैचों में यह सातवीं जीत है और अब वह 45 प्वाइंट्स के साथ जोन-ए में चौथे नंबर हैं. वहीं, पुनेरी की 19 मैचों में यह 10वीं हार है. टीम 47 प्वाइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर है. घर में अपना तीसरा मुकाबला खेल रही दिल्ली के लिए मेराज शेख और नवीन कुमार ने सात-सात जबकि विशाल माने ने चार और चंद्रन रंजीत तथा रविन्दर पहल ने तीन-तीन पाइंट लिए.
दबंग दिल्ली ने रेड से 17, टैकल से 13, आलआउट से चार और एक अतिरिक्त पाइंट हासिल किया. वहीं, पुनेरी के लिए दीपक कुमार दहिया ने 10 और संदीप नरवाल ने चार पाइंट बटोरे. पुनेरी को रेड से 17 और टैकल से सात पाइंट मिले.