नई दिल्ली: Pro Kabaddi League सीजन 6 अपने पिछले 5 सीजन की तरह ही दर्शकों के बीच रोमांच का जरिया बना हुआ है. इस सीजन में अब तक कुल 49 मैच खेले गए हैं. 49 मैच के बाद कई टीमें अपने पिछले सीजन के प्रदर्शन को दोहराते हुए प्वाइंट्स टेबल में उपर बनी हुई है तो वहीं कई टीमें ऐसी भी हैं जिनसे दर्शकों को बेहद उम्मीदें थी लेकिन उन्होंने निराश किया है. आइए एक नजर डाल लेते हैं 49 मैच के बाद प्वाइंट्स टेबल में कौन सी टीम कहां पर है.  जोन A की बात करें तो इस जोन में पुणेरी पलटन टॉप पर बनी हुई है वहीं जोन B में बेंगलुरु बुल्स नंबर 1 पर काबिज है.


जोन A में टीमों की स्थिति


1- पुणेरी पलटन-13 मैच में 37 अंक
2-यू मुंबा- 8 मैच में 34 अंक
3- गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स - 7 मैच में 29 अंक
4- दबंग दिल्ली- 7 मैच में 17 अंक
5- हरियाणा स्टीलर्स- 9 मैच में 16 अंक
6-जयपुर पिंक पैथर्स- 6 मैच में 7 अंक




जोन B में टीमों की स्थिति


1-बेंगलुरु बुल्स-6 मैच में 26 अंक
2-यूपी योद्धा-10 मैच में 25 अंक
3- पटना पाइरेट्स- 10 मैच में 23 अंक
4-बंगाल वारियर्स- 7 मैच में 22 अंक
5-तेलुगु टाइटंस- 6 मैच में 21 अंक
6 तमिल थलाइवाज0- 9 मैच में 17 अंक