Pro Kabaddi League 2019: सीजन पांच में जिन चार टीमों ने प्रो कबड्डी लीग में डेब्यू किया था उन टीमों में से एक यूपी योद्धा की टीम भी है. पिछले दोनों ही सीजन में यूपी ने प्ले-ऑफ में जगह बनाई है और इस सीजन वे पहली बार प्रो कबड्डी लीग का खिताब जीतने के लिए पूरी कोशिश करेंगे.
इस बार भी टीम मजबूत लग रही है. नीलामी में जाने से पहले यूपी ने अपने छह खिलाड़ियों को रिटेन किया. एलीट कैटेगिरी से दो और यंग प्लेयर कैटेगिरी से चार खिलाड़ियों को यूपी ने रिटेन किया. इसके अलावा यूपी ने मोनू गोयत को 93 लाख रूपए, श्रीकांत जाधव को 68 लाख रूपए और रिशांक देवाड़िगा को 61 लाख रूपए की कीमत में खरीदा और अपने रेडिंग विभाग को काफी मजबूत बना लिया. मोनू गोयत का टीम के साथ जुड़ने से काफी मजबूत दिख रही है. मोनू पिछले सीजन में हरियाणा स्टीलर्स के साथ जुड़े थे और उन्होंने 160 रेड प्वाइंट्स हासिल किए थे.
सीजन छह में यूपी ने 25 मैच खेले थे जिसमें उसे 10 में जीत और 11 में हार का सामना करना पड़ा ता. जबकि 4 मैच ड्रा रहा था. यूपी योद्धा का जीत प्रतिशत सीजन छह में 40 प्रतिशत रहा था. आइए जानते हैं इस बार टीम के खिलाड़ियों और उनके अबतक के प्रदर्शन के बारे में..
नीलामी में स्टार रेडर्स को खरीदने के बाद सातवें सीजन में यूपी को अंक हासिल करने में कोई दिक्कत नहीं होने वाली है. मोनू, रिशांक और श्रीकांत विपक्षी डिफेंस में खलबली मचा सकते हैं. यूपी के लिए इस सीजन में उनकी रेडिंग ही उनकी सबसे मजबूत कड़ी लग रही है. आजाद सिंह रिटेन किए गए ऑलराउंडर थे और अब उनका साथ देने के लिए टीम में नरेन्दर, सुरेन्दर और गुरदीप जैसे खिलाड़ी टीम में मौजूद हैं. डिफेंस में सचिन कुमार टीम के मुख्य खिलाड़ी होंगे तो वहीं अकरम, नितेश और गुलवीर भी अपनी छाप छोड़ने की कोशिश करेंगे. यूपी का डिफेंस काफी युवा है और उनके पास अनुभव की कमी है.
यूपी योद्धा: टीम
रेडर: अंकुश, आजाद सिंह, गुलीवर सिंह, मोहम्मद मसूद करीम, मोनू गोयत, रिशांक देवाडिगा, श्रीकांत जाधव, सुरेंद्र गिल, सुरेंद्र सिंह.
डिफेंडर: आशू सिंह, आशीष नागर, नितीश कुमार, अमित, सुमित.
ऑलराउंडर: अकरम शेख, गुरदीप, मोहसेन मगशूदलूजाफरी, नरेंद्रस सचिन कुमार.