Pro Kabbadi League 2018: बेंगलुरु बुल्स ने अपने पहले मैच में तमिल थलाइवाज को दी मात
सीजन के पिछले मैचों में तमिल थलाइवाज को यूपी योद्धा से 32-37 से और तेलुगू टाइटंस से 28-33 शिकस्त झेलनी पड़ी थी.
नई दिल्ली: प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सीजन छह में बेंगलुरु बुल्स ने तमिल थलाइवाज को 48-37 से हरा दिया और सीजन के पहले मैच में शानदार जीत दर्ज की. वहीं, तमिल की चार मैचों में यह लगातार तीसरी हार है. यह मैच चेन्नई के जवारलाल नेहरू स्टेडियम में खेला गया.
बुधवार को खेले गए छठे सीजन के आठवें मैच में बेंगलुरु की टीम ने हाफ टाइम तक 28-12 की बढ़त बना ली थी और फिर उसने अपना दबदबा कायम रखते हुए 48-37 से मैच जीत लिया.
सीजन के पिछले मैचों में तमिल थलाइवाज को यूपी योद्धा से 32-37 से और तेलुगू टाइटंस से 28-33 शिकस्त झेलनी पड़ी थी. आज की जीत बेंगलुरु बुल्स के पवन शहरावत के नाम रही क्योंकि उन्होंने शानदार 20 अंकों हासिल किए. इनके अलावा काशिलिंग अडाके ने 9, आशीष सांगवान ने सात और महेंदर सिह ने तीन अंक हासिल किए. बेंगलुरु ने रेड से 31, टैकल से 12, आलआउट से चार और एक अतिरिक्त अंक जुटाए.
तमिल के लिए अजय ठाकुर ने भी 20 अंक जुटाए. वहीं अथुल एमएस ने आठ और मंजीत छिल्लर ने तीन अंक प्राप्त किए. तमिल ने रेड से 30, टैकल से पांच और आलआउट से दो लिए.
'Bull'-dozed off the mat! 💪 It's Bulls Gala Budhwara and @BengaluruBulls have made it their own, defeating @tamilthalaivas 48-37! #CHEvBEN #VivoProKabaddi
— ProKabaddi (@ProKabaddi) October 10, 2018