दिल्ली गोल्फ क्लब में प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया का आयोजन हो रहा है. इस टूर्नामेंट की शुरुआत पांच अक्टूबर को हुई और इसका फाइनल 8 अक्टूबर को खेला जाना है. टूर्नामेंट के पहले दो दिन में खलीन जोशी ने बढ़त बना रखी है. इस टूर्नामेंट के विजेता को 70 लाख रुपये इनामी राशि मिलेगी. 


बुधवार को खलीन जोशी ने कमाल का प्रदर्शन किया. वीर अहलावत और एन थंगराजा ने 137 प्वाइंट्स के साथ दूसरे स्तान पर कब्जा बना सकता है. गुरुवार और शुक्रवार को आखिरी दो राउंड के मुकाबले खेले जाने हैं और इसमें विजेता का फैसला होगा. आखिरी दो राउंड में 53 खिलाड़ियों की किस्मत दांव पर लगी हुई है. 


खलीन जोशी ने बनाई बढ़त


खलीन को हालांकि बुधवार को कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ा. क्लोजिंग होल्स के दौरान काफी एक्शन देखने को मिला.  खलीन ने आखिरी पांच में से तीन होल में बढ़त बना रखी थी और वह आखिरी होल को जीतने में कामयाब रहे. थंगराजा भी आगे चल रहे थे पर मनु ने ने उन्हें पछाड़ दिया. 



वीर अलहावत ने पहले दिन बढ़त हासिल की थी. विराज और कार्तिक के बीच छठे स्थान पर टाई खेला गया. राशिद खान, शिव कपूर भी टॉप 15 में खुद को बनाए रखने में कामयाब रहे हैं.


बता दें कि एबीपी लाइव के डिजिटल प्लेटफार्म पर आप गोल्फ के लाइव एक्शन का मज़ा भी उठा सकते हैं. टूर्नामेंट की आयोजकों की ओर से एबीपी न्यूज के डिजिटल प्लेटफॉर्म को ब्रॉडकास्ट राइट मुहैया करवाए गए हैं.


PGTI MP Cup 2021: दिल्ली गोल्फ क्लब में टूर्नामेंट शुरू, abp Live के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर देखें लाइव