भारत के बल्लेबाज रोहित शर्मा ने शनिवार को दुनिया भर में अपने प्रशंसकों और चाहने वालों को धन्यवाद दिया, जब उन्होंने चार दूसरे भारतीय खिलाड़ियों के साथ मिलकर प्रतिष्ठित राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार अपने नाम किया. रोहित, जो सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी और विराट कोहली के बाद पुरस्कार जीतने वाले केवल चौथे भारतीय क्रिकेटर बने. रोहित ने अच्छे काम को जारी रखने और राष्ट्र के लिए और अधिक गर्व लाने का वादा किया.
रोहित को टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा, महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल, महिला पहलवान विनेश फोगाट और पैरा एथलीट थांगवेलु मरियप्पन के साथ इस साल देश के सबसे बड़े खेल सम्मान के लिये चुना गया है.
भारत की सफेद गेंद की टीम के उप कप्तान ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘अभी तक का सफर शानदार रहा है और इस तरह का खेल पुरस्कार मिलना सचमुच सम्मान की बात है और मैं इसके लिये बहुत खुश हूं और यह आप सभी की वजह से मिला है. आपके समर्थन के बिना, यह संभव नहीं हो पाता. ’’
रोहित इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को हासिल करने वाले चौथे क्रिकेटर हैं, उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली यह सम्मान प्राप्त कर चुके हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘समर्थन करते रहिये और मैं आपसे वादा करता हूं कि देश को और गौरवान्वित करता रहूंगा. अभी हम सामाजिक दूरी के नियम का पालन कर रहे हैं तो आप सभी को मैं ‘वर्चुअली’ गले लगाता हूं. ’’