Fifa World Cup 2018: रोनाल्डो के गोल से खुला पुर्तगाल की जीत का खाता, मोरक्को हुआ बाहर
Fifa World Cup 2018: पुर्तगाल के सामने मोरक्को का डिफेंस बेहद कमजोर था. आठवें मिनट में रोनाल्डो को एक और मौका मिला, लेकिन उनका शॉट गोल पोस्ट के बेहद करीब से होकर गुजर गया.
फीफा वर्ल्ड कप में पुर्तगाल ने कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो के हेडर के जरिए किए गए गोल की मदद से मोरक्को को 1-0 से हराकर अपनी जीत का खाता खोल लिया है. लुज्निकी स्टेडियम में इस हार के बाद मोरक्को की टीम नॉकआउट से बाहर हो गई है. उसे ग्रुप-बी में खेले गए पहले मैच में ईरान से हार का सामना करना पड़ा था.
चौथे ही मिनट में कॉर्नर से मिले गोल के मौके को पुर्तगाल के लिए कप्तान रोनाल्डो ने बेकार नहीं जाने दिया. बर्नाडो सिल्वा ने कॉर्नर से गोल पास किया, जिसे रोनाल्डो ने हेडर के शॉट के साथ मोरक्को के गोल पोस्ट तक पहुंचाकर पुर्तगाल का खाता खोला.
इसके साथ ही रोनाल्डो इंटरनेशनल लेवल पर सबसे अधिक गोल दागने वाले यूरोपीय खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने कुल 85 इंटरनेशनल गोल किए हैं. यही नहीं, वह वर्ल्ड कप में चार या उससे अधिक गोल करने वाले दूसरे पुर्तगाली खिलाड़ी हैं. 1966 में युसेबियो ने नौ गोल दागे थे. रोनाल्डो ने स्पेन के खिलाफ तीन गोल किए थे. वह मुकाबला 3-3 से बराबरी पर छूटा था.
मोरक्को का डिफेंस रहा कमजोर
पुर्तगाल के सामने मोरक्को का डिफेंस बेहद कमजोर था. आठवें मिनट में रोनाल्डो को एक और मौका मिला, लेकिन उनका शॉट गोल पोस्ट के बेहद करीब से होकर गुजर गया. रोनाल्डो की टीम के खिलाफ संघर्ष कर रही मोरक्को को 10वें मिनट में कॉर्नर से गोल का अवसर मिला, लेकिन पुर्तगाल के गोलकीपर रुइ पेट्रिको ने इसे शानदार तरीके से सेव कर दिया.
बाईं ओर से मोरक्को का डिफेंस पुर्तगाल के अटैक को नहीं झेल पा रहा था. इसी कारण उसकी कई कोशिशें नाकाम हो रही थीं. 10 मिनट में उसे तीन बार कॉर्नर से गोल दागने का अवसर मिला और तीनों बार टीम असफल रही.
पहले गोल के साथ बढ़त हासिल करने वाली पुर्तगाल कहीं न कहीं अपनी लय को खो रही थी. हालांकि, इस बीच 30वें मिनट में रोनाल्डो ने फ्रीकिक पर गोल किया, लेकिन मोरक्को ने इसे असफल कर दिया. मौकों को भुना पाने में असफल रही मोरक्को टीम पहले हाफ में गोल स्कोर नहीं कर पाई और पुर्तगाल ने पहले हाफ के समापन तक 1-0 की बढ़त बनाए रखी.
दूसरे हाफ में नहीं हुआ कोई गोल
दूसरे हाफ की शुरुआत के बाद एक समय पर दो मिनट के भीतर मोरक्को के गोल के लिए दागे दो शॉट पुर्तगाल के गोलकीपर पेट्रिको ने बेहतरीन तरीके से सेव करते हुए रद्द कर दिए. मोरक्को के कप्तान मेहदी बेनातिया और मिडफील्डर नौरेदिने अमराबत आगे बढ़ते हुए अपनी हर कोशिश कर रहे थे, लेकिन उन्हें अटैकिंग टीम से मदद नहीं मिल रही थी.
मोरक्को को 78वें और 79वें मिनट में फ्री किक से गोल करने के दो अवसर मिले. पहले मौके पर कप्तान बेनातिया का हेडर गोल पोस्ट के की बाहरी ओर निकल गया, वहीं दूसरी कोशिश भी नाकाम हो गई.
पुर्तगाल के डिफेंस पर मोरक्को का अटैक लगातार जारी था, लेकिन उसकी हर कोशिश नाकाम हो रही थी. मैच के निर्धारित समय की समाप्ति के बाद पांच मिनट के अतिरिक्त समय में 93वें मिनट में कप्तान बेनातिया को गोल करने का अवसर मिला था, लेकिन वह इसमें भी नाकाम रहे और इस कारण आखिरकार मोरक्को को पुर्तगाल से 0-1 से हार का सामना करना पड़ा.
विश्व कप से बाहर हो चुकी मोरक्को को अपना आखिरी ग्रुप मैच स्पेन के खिलाफ खेलना है. पुर्तगाल ने इस मैच से तीन अंक हासिल किए हैं, लेकिन अंतिम-16 दौर में उसका प्रवेश ईरान के खिलाफ आखिरी मुकाबले से तय होगा.