आर्थिक संकट से जूझ रहा है PSL, फ्रेंचाइजी मालिक बेचने को तैयार हैं अपनी टीम : शोएब अख्तर
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस साल के एडिशन को कोरोना के चलते रद्द कर दिया. ये टूर्नामेंट अपने आखिरी पड़ाव पर था. बोर्ड ने इस दौरान कराची और लाहौर के खाली स्टेडियम्स में मैच के आयोजन करने का फैसला किया था लेकिन ऐसा मुमकिन नहीं हो पाया.
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा है कि पीएसएल आर्थिक संकट से जूझ रहा है और कुछ टीमों के मालिक अपनी टीम को बेचने का फैसला ले रहे हैं. एक टीवी शो पर अख्तर ने कहा कि, अगले 16 से 18 महीनों तक पीएसएल होने की कोई संभावना नहीं है. मुझे पता है कि कुछ लोग ऐसा सुनना नहीं चाहते हैं लेकिन कुछ मालिक अपनी फ्रैंचाइजी बेचने की योजना बना रहे हैं. अख्तर ने आगे कहा कि वो पीएसएल को जिंदा रखने के लिए आर्थिक मदद करने के लिए तैयार हैं.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस साल के एडिशन को कोरोना के चलते रद्द कर दिया. ये टूर्नामेंट अपने आखिरी पड़ाव पर था. बोर्ड ने इस दौरान कराची और लाहौर के खाली स्टेडियम्स में मैच के आयोजन करने का फैसला किया था लेकिन ऐसा मुमकिन नहीं हो पाया.
अख्तर ने कहा कि, अगर हम मैथ करें तो पीएसएल 16 से 18 महीने के पहले नहीं हो सकता. 8 महीने बाद वर्ल्ड कप भी होने वाला है क्योंकि कोरोना को अभी भी समय लगेगा. ऐसे में अगर सितंबर तक कुछ क्रिकेट नहीं हुआ तो पीएसएल 4 महीनों के भीतर कैसे हो सकता है. मुझे नहीं लगता कि बोर्ड फ्रैंचाइजी से पैसा मांगेगा. जहां तक मुझे पता है कि प्रैंचाइजी पहले ही अपने ब्रैंड को बेचने की तैयारी कर रहे हैं.
तेज गेंदबाज ने ये भी कहा कि वो किसी भी हालत में इस टूर्नामेंट को मरने नहीं देंगे और आर्थिक मदद देकर टी20 टूर्नामेंट को फिर से जीवित करेंगे. अख्तर ने इस बात को भी न कहा कि बीसीसीआई ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को रद्द करवाने की कोशिश कर रही है. और अपने लिए इस साल के अंत में आईपीएल को लेकर विंडो बना रही है.