नई दिल्ली: कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया का खेल जगत एक जगह आकर रूक गया है. दुनिया के कई देशों में लॉकडाउन की स्थिति है ऐसे में स्पोर्ट्स बोर्ड्स और दूसरे क्लब लोगों को कोरोना से बचने के लिए जरूरी निर्देश दे रहे हैं. पाकिस्तान सुपर लीग के फ्रेंचाइजी इस्लामाबाद यूनाइटेड ने भी कुछ ऐसा ही किया. लेकिन फोटो इस्तेमाल किया भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का.


एक ट्वीट में आईपीएल फ्रेंचाइजी ने जसप्रीत बुमराह की नो गेंद की तस्वीर शेयर की और कहा कि, किसी भी हालात में आपको लाइन क्रॉस नहीं करना है. अपने घरों से न निकलें और फिजिकल डिस्टेंसिंग बनाकर रखें.



बता दें कि ये तस्वीर साल 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल की है जहां बुमराह ने शुरू में पाकिस्तान के ओपनर फखर जमान का विकेट तो ले लिया था लेकिन बाद में उस गेंद को नो बॉल करार दिया गया है. जमान इसके बाद शतक लगाने में कामयाब रहे और पाकिस्तान ने टीम इंडिया को मात दे दिया.


हालांकि भारत में बैठे फैंस ने जैसे ही ये ट्वीट देखा सभी ने पीएसएल फ्रेंचाइजी को ट्रोल करना शुरू कर दिया. कई यूजर्स ने तो यहां तक कह दिया कि पाकिस्तान के गेंदबाज जान बूझकर नो गेंद डालते हैं और इसमें वो कई बार फंस भी चुके हैं जो बाद में स्पॉट फिक्सिंग साबित हुआ है. इसलिए भारतीय गेंदबाज की तस्वीर लगाने से पहले वो अपने क्रिकेटर्स के बारे में एक बार जरूर सोच लें.