IPL vs PSL: आईपीएल 2025 से पहले बड़ी जानकारी सामने आ रही है. दरअसल, आईपीएल और पाकिस्तान सुपर लीग के शेड्यूल में टकराव हो सकता है. अब तक सामान्यतः पाकिस्तान सुपर लीग फरवरी-मार्च के महीने में होता रहा है, लेकिन अब इसमें बदलाव संभव है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने संकेत दिए हैं कि पाकिस्तान सुपर लीग का आयोजन 10 अप्रैल से 25 मई के बीच खेला जा सकता है. इस वक्त भारत में आईपीएल खेला जाता है. लिहाजा, दोनों लीगों के शेड्यूल में टकराव होना तय माना जा रहा है.
पाकिस्तान सुपर लीग 2024 का आयोजन 17 फरवरी से 18 मार्च तक खेला गया. जबकि आईपीएल 2024 का आयोजन 22 मार्च से 26 मई तक हुआ. दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड नहीं चाहता है कि इंटरनेशनल मैचों से कोई टकराव हो, लिहाजा पाकिस्तान सुपर लीग के शेड्यूल में बदलाव संभव है. दरअसल, अगर पाकिस्तान सुपर लीग और अन्य इंटरनेशनल मैचों का टकराव हुआ तो विदेशी खिलाड़ियों पर असर होगा. ऐसे में कई बड़े नाम पाकिस्तान सुपर लीग से किनारा कर सकते हैं. इन वजहों से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड शेड्यूल में बदलाव के मूड में है.
बताते चलें कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान की सरजमीं पर प्रस्तावित है, लेकिन भारतीय टीम के पाकिस्तान दौरे पर संशय के बादल छाए हुए हैं. दरअसल, बीसीसीआई का कहना है कि सुरक्षा कारणों से भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी. बीसीसीआई की डिमांड है कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल पर खेला जाए. अगर ऐसा हुआ तो भारतीय टीम अपने मुकाबले किसी न्यूट्र्ल वेन्यू पर खेलेगी. हालांकि, यह देखना मजेदार होगा कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान का दौरा करती है या नहीं?
ये भी पढ़ें-
IND vs SL: क्या रोहित-कोहली की जरूरत थी? गौतम गंभीर की रणनीति पर आशीष नेहरा ने उठाए सवाल