Puja Tomar: भारत की बेटी पूजा तोमर ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने स्ट्रॉवेट में रेयान डॉस सैंटोस को हराकर अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप जीत लिया है. पूजा तोमर ने रेयान डॉस सैंटोस को 30-27 27-30 29-28 से करारी शिकस्त दी. इस तरह पूजा तोमर अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गईं हैं. दरअसल, पूजा तोमर के खिलाफ रेयान डॉस सैंटोस अपनी ऊंचाई और रेंज का फायदा उठाने की कोशिश की लेकिन भारतीय खिलाड़ी के सामने एक ना चली. इस तरह पूजा तोमर ने इतिहास रच दिया है. पूजा तोमर भारत के उत्तर प्रदेश राज्य की रहने वाली हैं.


'हम रुकने वाले नहीं हैं, हम जल्द ही UFC चैंपियन...'


वहीं, इस जीत के बाद पूजा तोमर ने कहा कि मैं दुनिया को दिखाना चाहती हूं कि भारतीय फाइटर हारे हुए नहीं हैं, हम आगे बढ़ रहे हैं, हम रुकने वाले नहीं हैं, हम जल्द ही UFC चैंपियन बन जाएंगे, यह जीत मेरी नहीं है. वह आगे कहती हैं कि यह सभी भारतीय फैंस और सभी भारतीय फाइटर्स की जीत है, मैं भारतीय ध्वज के साथ राष्ट्रगान के लिए बहुत उत्साहित थी और सपना जब पूरा हुआ तो गर्व भी महसूस हुआ. 


'पूजा तोमर भारत में महिला MMA की...'


बहरहाल, अब पूजा तोमर की जीत पर UFC के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और एशिया के प्रमुख केविन चांग का बयान आया है. केविन चांग ने कहा कि पूजा तोमर भारत में महिला MMA की अग्रणी हैं और उनकी जीत ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने आगे कहा कि भारत में फाइटिंग मैच महिलाओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन की एक लंबी परंपरा रही है, और UFC 2013 से महिलाओं को एक स्टेज दे रहा है.


ये भी पढ़ें-


T20 World Cup 2024: पाकिस्तान की तरह इंग्लैंड पर भी टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने का खतरा, जानें सुपर-8 का क्या है समीकरण


IND vs PAK: भारत-पाक मैच में इन खिलाड़ियों के बीच होगी जंग, जानें महामुकाबले के 5 सबसे बड़े बैटल