RECORD: द्रविड़, धोनी, सहवाग सबसे आगे निकले विजय और पुजारा!
औसत के मामले में पांचवे नंबर पर रहने वाली जोड़ी रही द्रविड़ और गंभीर की, दोनों ने मिलकर 39 पारियों में 2065 रन बनाए. जिसमें 54.34 का औसत रहा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपिछले 10 साल में चौथे नंबप पर पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग का नाम आता है, दोनों ने मिलकर 28 पारियों में साथ बल्लेबाज़ी की और 55.03 के औसत से 1846 रन जोड़े.
इन दोनों के बाद तीसरे नंबर पर कप्तान धोनी और लक्ष्मण की जोड़ी है, उन्होंने मिलकर 25 पारियों में 55.18 के औसत से 1214 रन जोड़े हैं.
पुजारा और विजय के बाद पिछले 10 साल में विराट कोहली और रहाणे दूसरी सबसे सफल जोड़ी है, दोनों ने मिलकर 25 पारियों में 63.16 के औसत से 1579 रन जोड़े हैं.
पुजारा और विजय ने दोनों ने पिछले 10 सालों में एक साथ 32 पारियां खेली हैं जिसमें इन दोनों ने मिलकर 64.35 के औसत से 2000 से ज्यादा रन जोड़े हैं.
लेकिन इसके साथ ये दोनों बल्लेबाज़ पिछले 10 साल में भारत की सबसे सफल जोड़ी भी बन गई है.
भारतीय टीम का पहला विकेट गिरने के बाद मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा ने टीम इंडिया को 200 रनों के पार पहुंचा दिया और आखिरी अपडेट मिलने तक 100 रनों से ज्यादा की साझेदारी भी कर ली.
इंग्लैंड टीम के 573 रनों के जवाब में भारतीय टीम ने धमाकेदार शुरूआत कर मेहमान इंग्लैंड को करारा जवाब दिया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -