एक्सप्लोरर
Advertisement
मैच के बाहर भी एशेज़ का जुनून, आपस में भिड़े ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड समर्थक
ऐतिहासिक जंग एशेज का आगाज़ हो चला है. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिसबेन में खेले जा रहे पहले टेस्ट में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है.
नई दिल्ली/ब्रिसबेन: ऐतिहासिक जंग एशेज का आगाज़ हो चला है. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिसबेन में खेले जा रहे पहले टेस्ट में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. लेकिन मैदान के बाहर भी दर्शक अपना आपा खोने से बच नहीं पा रहे हैं.
पहले टेस्ट के पहले दिन एक गजब का वाकया देखने को मिला है. बीते शुक्रवार मैदान पर एशेज का मज़ा ले रहे फैंस आपस में भिड़ गए. लोगों के बीच हुई इस हाथापाई में कई लोगों को चोटें भी आई हैं. बताया जा रहा है कि ये घटना अपनी-अपनी टीम के समर्थन में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलियाई टीम के फैंस के बीच हुई, दोनों टीमों के समर्थक मैदान पर भारी संख्या में मौजूद हैं. तभी किसी बात को लेकर ये लोग आपस में भिड़ गए. हालांकि इस हाथापाई के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है.
ये लड़ाई इतनी हिंसक थी कि मैच के दौरान सुरक्षाकर्मियों को बीचबचान करने के लिए आना पड़ा. तब जाकर ये पूरा मामला शांत हो सका.
एशेज़ के पहले टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 302 रन बनाए. आखिरी अपडेट मिलने तक जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कप्तान स्टीव स्मिथ के शतक की मदद से इंग्लैंड के खिलाफ बढ़त हासिल कर ली है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement