पंजाब के सीएम ने टोक्यो ओलंपिक विजेताओं के लिए डिनर का आयोजन किया, कैप्टन अमरिंदर ने खुद बनाया खाना
राज्य सरकार ने बताया कि सीएम अमरिंदर ने ही सभी के लिए लजीज़ व्यंजन तैयार किए. डिनर का आयोजन मोहाली के सिसवां में सिंह के फार्महाउस में हुआ.
Punjab CM Hosts Dinner for Tokyo Olympic Winners: पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने टोक्यो ओलंपिक विजेताओं और प्रतिभागियों के लिए रात्रिभोज (डिनर) का आयोजन किया. राज्य सरकार ने बताया कि सीएम अमरिंदर ने ही सभी के लिए लजीज़ व्यंजन तैयार किए. डिनर का आयोजन मोहाली के सिसवां में सिंह के फार्महाउस में हुआ.
पंजाब सीएम ने ट्वीट कर कहा, "आज रात के खाने के लिए हमारे ओलंपियनों की मेजबानी करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. उनके लिए खाना बनाने में बहुत मजा आया. आप ऐसे ही देश का नाम रोशन करते रहें."
Privileged to have hosted our Olympians for dinner tonight. Thoroughly enjoyed cooking for them. May you continue to bring great laurels to the country. 🇮🇳 pic.twitter.com/hI2ntXtZQs
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) September 8, 2021
नीरज चोपड़ा ने ओलंपिक में रचा इतिहास
हरियाणा के पानीपत के निकट खंदरा गांव के नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में 87.58 मीटर दूरी पर भाला फेंक कर गोल्ड मेडल जीता था. नीरज व्यक्तिगत गोल्ड मेडल जीतने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं. साथ ही वह ट्रैक एंड फील्ड स्पर्धा में भारत के पहले एथलीट हैं, जिन्होंने ओलंपिक में स्वर्ण पदक यानी गोल्ड मेडल जीता है.
बता दें कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पिछले महीने ओलंपिक पदक विजेताओं के लिए आयोजित अभिनंदन समारोह में उनसे, उन्हें अपने हाथ का बना भोजन कराने का वादा किया था. आज पंजाब सीएम ने अपना वादा निभा दिया है.
Punjab CM Captain Amarinder Singh hosts dinner for Tokyo Olympics winners and participants
— ANI (@ANI) September 8, 2021
State Govt says the CM himself has cooked the food pic.twitter.com/d7ljzTkcS9