Syed Modi International 2024: पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन ने खिताब जीतकर रचा इतिहास, सैयद मोदी इंटरनेशनल 2024 में भारत ने छोड़ी छाप
PV Sindhu and Lakshya Sen: सैयद मोदी इंटरनेशनल 2024 में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों ने अपनी छाप छोड़ दी है. इसमें सबसे खास लम्हा पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन की खिताबी जीत रही.
PV Sindhu and Lakshya Sen at Syed Modi International 2024: भारत की बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु और युवा खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने सैयद मोदी इंटरनेशनल 2024 में अपने शानदार प्रदर्शन से भारतीय बैडमिंटन को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया. सिंधु ने जहां चीन की वू लुओ यू को हराकर तीसरी बार खिताब जीता, वहीं लक्ष्य सेन ने सिंगापुर के जिया हेंग जेसन तेह को हराकर पुरुष एकल का खिताब जीता.
सिंधु ने खत्म किया खिताबी सूखा
रविवार 1 दिसंबर 2024 को खेले गए महिला एकल फाइनल में पीवी सिंधु ने दमदार खेल का प्रदर्शन करते हुए सीधे गेम में 21-14, 21-16 से जीत हासिल की. सिंधु के लिए यह खिताब बेहद खास रहा क्योंकि उन्होंने 2 साल, 4 महीने और 18 दिन के लंबे इंतजार के बाद कोई टूर्नामेंट जीता. इससे पहले उन्होंने 2017 और 2022 में भी यह खिताब जीता था.
मैच के बाद पीवी सिंधु ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा, "2 साल, 4 महीने और 18 दिन. मेरी टीम, मेरा गौरव." सिंधु ने अपनी टीम और फैंस का आभार व्यक्त किया और इस जीत को अपने करियर का अहम पड़ाव बताया.
पीवी सिंधु ने फाइनल की शुरुआत से ही आक्रामक खेल दिखाया. उन्होंने पहले गेम में 8-5 की बढ़त ले ली और ब्रेक तक 11-9 से आगे थीं. इसके बाद सिंधु ने वू लुओ यू पर दबाव बनाया और पहला गेम 21-14 से जीत लिया.
दूसरे गेम में चीनी खिलाड़ी ने वापसी की कोशिश की और स्कोर 10-10 से बराबर कर दिया, लेकिन पीवी सिंधु ने धैर्य और अनुभव दिखाते हुए वू की गलतियों का फायदा उठाया और दूसरा गेम और खिताब 21-16 से जीत लिया.
लक्ष्य सेन की धमाकेदार जीत
पुरुष एकल कैटेगरी के फाइनल में भारत के लक्ष्य सेन ने सिंगापुर के जिया हेंग जेसन तेह को सीधे गेमों में 21-6, 21-7 से हराकर खिताब जीता. सेन ने पूरे मैच में शानदार नियंत्रण दिखाया और अपने प्रतिद्वंद्वी को कोई मौका नहीं दिया.
पहले गेम में सेन ने 8-0 की बढ़त ले ली और जेसन तेह की लगातार गलतियों का फायदा उठाते हुए 21-6 से गेम जीत लिया. दूसरे गेम में भी सेन ने ब्रेक तक 10-1 की बढ़त बना ली और आखिरकार 21-7 से जीत हासिल कर ली.
यह भी पढ़ें:
ICC को लेकर जय शाह का क्या है प्लान? चेयरमैन बनने के बाद दिया रिएक्शन