PV Sindhu in CWG 2022: दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) के प्री क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है. उन्होंने बैडमिंटन के महिला सिंगल्स के राउंड ऑफ-32 मुकाबले में मालदीव की फातिमा नबाहा को महज 21 मिनट में शिकस्त दी. पीवी सिंधु ने यह मैच एकतरफा अंदाज में 21-4, 21-11 से जीता.
पिछले कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल जीतने वाली पीवी सिंधु के लिये यह मुकाबला बेहद आसान रहा. पहले गेम में ही सिंधू ने मालदीव की अपनी प्रतिद्वंद्वी को पस्त कर दिया. दूसरे गेम में फातिमा ने शुरू में जरूर थोड़ी चुनौती पेश की लेकिन बाद में वह पिछड़ती गईं.
मिक्स्ड टीम इवेंट में सिंधु जीत चुकी है पदक
बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स में पीवी सिंधु पहले ही एक पदक अपने नाम कर चुकी हैं. यह पदक उन्हें मिक्स्ड टीम इवेंट में मिला था. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के पांचवें दिन भारत की मिक्स्ड बैडमिंटन टीम फाइनल में थी, जहां उसे मलेशिया से 1-3 से हार मिली थी. फाइनल के पहले मैच में सात्विक साईराज रेंकी रेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद ट्रीजा जॉली और गायत्री गोपीचंद की महिला जोड़ी भी हार गई थी. किदांबी श्रीकांत को भी यहां हार का सामना करना पड़ा था. एकमात्र पीवी सिंधु ने अपना मुकाबला जीता था. इस तरह भारतीय टीम को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा था.
यह भी पढ़ें...