Sindhu wins Swiss Open: पीवी सिंधु ने रचा इतिहास, स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब किया अपने नाम
पीवी सिंधु ने स्विस ओपन सुपर 300 टूर्नामेंट के फाइनल में थाईलैंड की ओंगबामरंगफान को हराकर मौजूदा सत्र का अपना दूसरा महिला एकल खिताब जीता.
![Sindhu wins Swiss Open: पीवी सिंधु ने रचा इतिहास, स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब किया अपने नाम PV Sindhu claims Swiss Open 2022 crown after defeating Ongbamrungphan in final Sindhu wins Swiss Open: पीवी सिंधु ने रचा इतिहास, स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब किया अपने नाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/27/c0018a771bc9d0aff2b0dca23d324018_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भारत की शीर्ष महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने स्विस ओपन सुपर 300 टूर्नामेंट के फाइनल में रविवार को बासेल में थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरंगफान को हराकर मौजूदा सत्र का अपना दूसरा महिला एकल खिताब जीता. टूर्नामेंट में अपना लगातार दूसरा फाइनल खेल रही दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधु ने सेंट जैकबशाले में चौथी वरीयता प्राप्त थाईलैंड की खिलाड़ी को 49 मिनट तक चले मुकाबले में 21-16, 21-8 से हराया.
बुसानन के खिलाफ 17 मैचों में यह सिंधु की 16वीं जीत है. वह उनसे सिर्फ एक बार 2019 हॉन्गकॉन्ग ओपन में हारी हैं. सिंधु पिछले सत्र के फाइनल में रियो ओलंपिक की स्वर्ण पदक विजेता स्पेन की कैरोलिना मारिन से हार गई थीं.
हैदराबाद की 26 वर्षीय खिलाड़ी की इस स्थल से हालांकि अच्छी यादें जुड़ी हैं. उन्होंने 2019 में विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था. सिंधु ने इस साल जनवरी में लखनऊ में सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय सुपर 300 जीता था. सुपर 300 टूर्नामेंट बीडब्ल्यूएफ (विश्व बैडमिंटन महासंघ) टूर कार्यक्रम का दूसरा सबसे निचला स्तर है.
सिंधु ने इस मैच में आक्रामक शुरुआत की और 3-0 की बढ़त बना ली. बुसानन ने हालांकि वापसी करनी शुरू की और स्कोर को 7-7 से बराबर कर लिया. बुसनान सिंधु को नेट से दूर रखने की कोशिश कर रही थी लेकिन अपने शॉट को ठीक से खत्म नहीं कर पा रही थी. ब्रेक के समय सिंधु के पास दो अंकों की बढ़त थी.
बैकलाइन के पास शानदार शॉट से सिंधु को चार गेम प्वाइंट मिले और उसने इसे भुनाने में देर नहीं की. दूसरे गेम में बुसनान सिंधु को टक्कर देने में नाकाम रही. सिंधु ने 5-0 की बढ़त हासिल करने के बाद इसे 18-4 किया और फिर आसानी से मैच जीत लिया.
यह भी पढ़ें : DC vs MI: मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 178 रनों का लक्ष्य, ईशान किशन ने जड़ा दमदार अर्धशतक
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)