PV Sindhu In Malaysia Masters 2024: ओलिंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु ने ब्रेक के बाद शानदार वापसी का नजारा पेश किया. इस भारतीय दिग्गज ने मलेशिया मास्टर्स सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट में चीन की हान यू को 21-13, 14-21 और 21-12 से हराया. वहीं, इस जीत के बाद पीवी सिंधु मलेशिया मास्टर्स सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गई है. दरअसल, इससे पहले पीवी सिंधु उबेर कप और थाईलैंड ओपन में नहीं खेली थी. इस खिलाड़ी ने आखिरी बार खिताब 2022 सिंगापुर ओपन में अपने नाम किया था. मलेशिया मास्टर्स सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट में पीवी सिंधु को पांचवी वरीयता मिली है.
चीन की हान यू को आसानी से हराया
हान यू के खिलाफ शुरूआत से ही पीवी सिंधु का दबदबा देखने को मिला. पीवी सिंधु ने पहले गेम में चीनी खिलाड़ी को आसानी से 21-13 से हरा दिया. हालांकि, इसके बाद दूसरे गेम में हान यू ने दमदार वापसी की. इस गेम में हान यू ने पीवी सिंधु को 21-14 से करारी शिकस्त दी. लेकिन तीसरे गेम में भारतीय दिग्गज ने आक्रामक रूख अपनाया. इस गेम में पीवी सिंधु ने हान यू को 21-12 से हरा दिया. बहरहाल, इस जीत के बाद पीवी सिंधु मलेशिया मास्टर्स सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गईं हैं.
अब तक टूर्नामेंट में ऐसा रहा है पीवी सिंधु का सफर...
बताते चलें कि इससे पहले पीवी सिंधु ने प्री क्वार्टर फाइनल में वर्ल्ड रैंकिंग में 34वें नंबर पर काबिज खिलाड़ी कोरिया की यू जिन सिम को हराया था. पीवी सिंधु ने तकरीबन 59 मिनट तक चले मुकाबले में यू जिन सिम को 21-13, 12-21, 21-14 से हराकर क्वार्टर फाइनल का टिकट हासिल किया था. जबकि भारतीय दिग्गज ने बुधवार को पहले राउंड में स्कॉटलैंड की क्रिस्टी गिलमोर को सीधे गेम में हराया था. इस मैच में पीवी सिंधु ने क्रिस्टी गिलमोर को 21-17, 21-16 से आसानी मात दी थी.
ये भी पढ़ें-