Indonesia Masters 2021: एचएस प्रणॉय ने ओलिंपिक चैंपियन एक्सेलसेन को हराकर क्वार्टरफाइनल्स में एंट्री ली, सिंधु और श्रीकांत भी आगे बढ़े
Indonesia Masters 2021: इंडोनेशिया मास्टर्स के दूसरे दौर में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु, किदांबी श्रीकांत और एचएस प्रणॉय ने अपने-अपने मुकाबलों में जीत दर्ज की है.
Indonesia Masters 2021: भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु, किदांबी श्रीकांत और एचएस प्रणॉय ने गुरुवार को इंडोनेशिया मास्टर्स के अपने-अपने मुकाबले जीतकर क्वार्टरफाइनल्स में जगह बना ली. दिन की सबसे बड़ी जीत प्रणॉय के नाम रही. उन्होंने टोक्यो ओलिंपिक के स्वर्ण पदक विजेता विक्टर एक्सेलसेन को हराकर क्वार्टरफाइनल्स में एंट्री ली. प्रणॉय ने पहला गेम गंवाने के बाद विश्व रैंकिंग के दूसरे नंबर के खिलाड़ी के खिलाफ शानदार वापसी की. उन्होंने एक घंटे 11 मिनट तक चले इस मुकाबले को 14-21, 21-19, 21-16 से अपने नाम किया. एक्सेलसेन के खिलाफ छह मैचों में प्रणॉय की यह पहली जीत है.
उधर, महिला वर्ग में मौजूदा विश्व चैम्पियन पीवी सिंधु ने 47वीं रैंक की खिलाड़ी स्पेन की क्लारा आजुरमेंडी को हराकर क्वार्टरफाइनल्स में प्रवेश किया है. सिंधु ने अपना पहले गेम 17-21 से गंवा दिया था लेकिन बाद में उन्होंने दमदार खेल दिखाकर अगले दोनों गेम एकतरफा अंदाज में जीते. सिंधु ने 17-21, 21-7, 21-12 से जीत दर्ज की. सिंधु का अगला मुकाबला 20वीं रैंक की खिलाड़ी तुर्की की नेस्लिहान यिगित से होगा.
क्वार्टरफाइनल्स में श्रीकांत-प्रणॉय होंगे आमने-सामने
इंडोनेशिया मास्टर्स में भारत के लिए एक और खुशखबरी किदांबी श्रीकांत लेकर आए. विश्व के पूर्व नंबर एक पुरुष खिलाड़ी श्रीकांत ने इंडोनेशिया के छठी वरीयता प्राप्त जोनाथन क्रिस्टी को एक घंटे दो मिनट तक चले मुकाबले में 13-21, 21-18, 21-15 से हराया. अब क्वार्टरफाइनल्स में श्रीकांत का सामना हमवतन प्रणॉय से होगा.
यह भी पढ़ें: