FIFA World Cup: फुटबॉल वर्ल्ड कप में भी दिखेगी महिला शक्ति, 92 सालों के इतिहास में पहली बार बनाया गया रेफरी
स साल के अंत में फीफा वर्ल्ड कप की मेजबानी क़तर करेगा. ये वर्ल्ड कप ऐतिहासिक होना वाला है. इस टूर्नामेंट में पहली बार बहुत सी चीज़े देखने को मिलेगी.
Fifa WC Qatar 2022: इस साल के अंत में फीफा वर्ल्ड कप की मेजबानी क़तर करेगा. ये वर्ल्ड कप ऐतिहासिक होना वाला है. इस टूर्नामेंट में पहली बार बहुत सी चीज़े देखने को मिलेगी. फीफा वर्ल्ड कप पहली बार मिडिल-ईस्ट में होने जा रहा है. ये वर्ल्ड कप पहली बार नवंबर-दिसंबर में होगा. इस दौरान टूर्नामेंट में पहली बार महिलाएं रेफरी की भूमिका में नजर आएंगी. इस बार फीफा वर्ल्ड कप का आयोजन 21 नवंबर से 18 दिसंबर तक होगा.
फीफा का बड़ा फैसला
फीफा ने वर्ल्ड कप के लिए दुनिया भर से 36 रेफरी, 69 असिस्टेंट रेफरी और 24 वीएआर (VAR) अधिकारियों का चुनाव कर लिया है. इसमें तीन महिलाओं को रेफरी के तौर पर चयनित हुई है. इस बार टूर्नामेंट में स्टेफनी फ्रेंपार्ट, रवांडा की सलिमा मुकानसांगा और जापान की योशिमि यामाशिता रेफरी की भूमिका में नजर आएंगी. वहीं, असिस्टेंट रेफरी के तौर पर ब्राजील की नुएजा बैक, मैक्सिको की करेन डियाज मेडिना और अमेरिका की कैथरिन नेसबीट चयनित हुई हैं.
फीफा ने जारी किया बयान
इसको लेकर फीफा रेफरी समिति के अध्यक्ष पियरलुइगी कोलिना ने कहा कि ये एक लंबी प्रक्रिया का अंत हैं. कई साल पहले हमने फीफा पुरुषों के जूनियर और सीनियर टूर्नामेंट में महिला रेफरी को मौका दिया था. इस दौरान हमने साफ किया था कि हमारे लिए गुणवत्ता मायने रखती है, ना कि महिला या पुरुष.
उन्होंने आगे कहा कि हमने उम्मीद है कि भविष्य में मेंस टूर्नामेंट में महिलाओं का रेफरी होना एक सामान्य बात होगी और इसे सनसनीखेज नहीं माना जाएगा. ये महिलाएं फीफा विश्व कप में शामिल होने की हक़दार हैं क्योंकि उन्होंने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है.
ये भी पढ़ें...
Maxwell Stunning Catch: मैक्सवेल ने चीते की तरह डाइव लगाकर पकड़ा हैरतअंगेज कैच, देखकर कहेंगे वाह