RECORD: साल 2016 के सबसे बड़े गेंदबाज़ बने आर अश्विन
इस लिस्ट में श्रीलंका के रंगना हेराथ दूसरे पायदान पर खिसक गए हैं. उन्होंने इस साल 54 विकेट झटके हैं. हेराथ ने साल 2016 में खेले 8 टेस्ट मुकाबलो में 5 बार 5 विकेट और 2 बार 10 विकेटों के साथ ये कारनामा किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारतीय टीम ने मेहमान इंग्लैंड के सामने चौथी पारी में 405 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया था, जिसके जवाब में आखिरी अपडेट मिलने तक मेहमान टीम अपने 8 विकेट गंवा चुकी है.
अश्विन ने इस साल 9 टेस्ट मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने भी 5 बार 5 विकेट और 2 बार 10 विकेट चटकाए हैं.
इसके साथ ही आर अश्विन भारतीय क्रिकेट इतिहास में दूसरे ऐसे गेंदबाज़ बन गए हैं जिन्होंने लगातार दो साल टेस्ट क्रिकेट में 50 से ज्यादा विकेट अपने नाम किए हों. इससे पहले साल 2001 और 2002 में सिर्फ हरभजन सिंह ने ऐसा कारनामा किया था.
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले के अंतिम दिन जो रूट का विकेट झटकने के साथ ही टीम इंडिया के स्टार स्पिनर आर अश्विन ने साल 2016 टेस्ट क्रिकेट में 55 विकेट अपने नाम कर लिए हैं. इसके साथ ही वो साल 2016 में टेस्ट क्रिकेट में रंगना हेराथ को पीछे छोड़ते हुए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ भी बन गए हैं.
लेकिन इस मुकाबले में जीत से पहले ही अश्विन ने सबसे बड़ा कीर्तिमान रच दिया है.
इंग्लैंड के खिलाफ जीत के लिए बड़ रही टीम इंडिया ने पांचवे दिन की शुरूआत में ही इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया है. सुबह की शुरूआत में ही अश्विन और जडेजा ने विकेट झटक कर मेहमान टीम पर हार के बादल मंडरा दिए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -