National Car Racing Championship: रविवार को नेशनल कार रेसिंग चैंपियनशिप के दौरान बड़ा हादसा हुआ. दरअसल, चेन्नई में इसका आयोजन किया गया था. इस दर्दनाक हादसे में मशहूर रेसर केई कुमार हादसे का शिकार हो गए, जिसके बाद इस दिग्गज की मौत हो गई. बहरहाल, इस रेस को टाल दिया गया है. नेशनल कार रेसिंग चैंपियनशिप मद्रास इंटरनेशनल सर्किट में हो रही थी. वहीं, केई कुमार मद्रास मोटर्स स्पोर्ट्स क्लब के लाइफटाइम मेंबर थे.


रेस में कैसे गई केई कुमार की जान?


जानकारी के मुताबिक, केई कुमार की कार दूसरी कार से टकरा गई. मसलन, केई कुमार की कार ट्रैक से बाहर हो गई. कार ट्रैक से बाहर होने के बाद बाड़ से टकराई. इस हादसे के बाद रेड फ्लैग दिखाकर रेस को रोक दिया गया. वहीं, रेस रोकने के बाद केई कुमार को कार से बाहर निकाला गया. बहरहाल, कार से निकालने के बाद केई कुमार को हॉस्पिटल पहुंचाया गया, लेकिन इस मशहूर रेसर को नहीं बचाया जा सका.


केई कुमार की मौत पर आयोजकों ने क्या कहा?


वहीं, केई कुमार की मौत पर रेस के आयोजकों ने गहरा दुख प्रकट किया है. रेस मीट अध्यक्ष विक्की चंडोक ने कहा कि यह हादसा काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. केई कुमार काफी अनुभवी रेसर थे. उन्होंने कहा कि मद्रास मोटर्स स्पोर्ट्स क्लब की तरफ से केई कुमार के निधन पर शोक व्यक्त करता हूं. इसे अलावा उन्होंने केई कुमार के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की. बहरहाल, मद्रास मोटर्स स्पोर्ट्स क्लब हादसे की वजहों की तफ्तीश शुरू कर दी है. गौरतलब है कि यह हादसा मद्रास इंटरनेशनल सर्किट पर हुआ.


ये भी पढ़ें-


IND vs SL 1st ODI Score Live: भारत को लगा तीसरा झटका, श्रेयस अय्यर 28 रन बनाकर लौटे पवेलियन


Ranji Trophy: शानदार दोहरा शतक जड़ पृथ्वी शॉ ने फिर खटखटाया टीम इंडिया का दरवाज़ा, असम के खिलाफ खेली आतिशी पारी