स्पेनिश स्टार राफेल नडाल ने गत चैंपियन स्टेफानोस सिटसिपास को 6-4, 4-6, 6-2 से हराकर पांच साल में पहली बार एटीपी फाइनल्स के सेमीफाइनल में प्रवेश किया. सत्र के अंतिम टूर्नामेंट में नडाल 10 बार खेले हैं और छठी बार अंतिम चार में पहुंचने में सफल रहे. हालांकि अपने चमकदार करियर में वह अभी तक इस खिताब को शामिल नहीं कर पाये हैं. नडाल अब शनिवार को सेमीफाइनल में डेनियल मेदवेदेव से खेलेंगे.


स्टेफानोस सिटसिपास ने पिछले साल पहली ही बार खेलते हुए खिताब जीता था लेकिन वह ग्रुप चरण में दूसरी हार के बाद बाहर हो गये. दूसरी ओर आंद्रे रूबलेव ने अमेरिकी ओपन चैम्पियन डॉमिनिक थिएम को 6-2, 7-5 से मात दी. हालांकि इस नतीजे का दोनों ही खिलाड़ियों पर कोई असर नहीं पड़ेगा क्योंकि थिएम ने पहले दो दौर में सिटसिपास और नडाल को हराकर अपना स्थान पक्का कर लिया था.थिएम का सामना नोवाक जोकोविच और एलेक्जैंडर ज्वेरेव के बीच शुक्रवार को होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा.



जोकोविच को हराकर मेदवेदेव एटीपी फाइनल्स के अंतिम चार में


डेनियल मेदवेदेव ने पांच बार के चैंपियन नोवाक जोकोविच के खिलाफ एकतरफा जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाई. मेदवेदेव ने जोकोविच को सीधे सेटों में 6-3, 6-3 से हराकर ग्रुप चरण में लगातार दूसरी जीत दर्ज की.


मेदवेदेव की जोकोविच के खिलाफ पिछले चार मुकाबलों में यह तीसरी जीत है.सर्बिया के जोकोविच हालांकि अगर शुक्रवार को करो या मरो के मुकाबले में 2018 के चैंपियन एलेक्सांद्र ज्वेरेव को हरा देते हैं तो अंतिम चार में जगह बना लेंगे. ज्वेरेव ने डिएगो श्वार्ट्जमैन के खिलाफ तीन सेट चले कड़े मुकाबले में 6-3, 4-6, 6-3 से जीत दर्ज करके टूर्नामेंट में अपनी उम्मीदों को जीवंत रखा.


ICC का नया नियम, 15 साल से कम उम्र वाले खिलाड़ी नहीं खेलेंगे इंटरनेशनल क्रिकेट


ICC ने बदले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नियम, जानिए टीम इंडिया को कैसे हुआ नुकसान